JAC Board New Exam Date, Exam Pattern, Model Paper :झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर के साथ ही साथ कक्षा आठवीं नौवीं और 11वीं की परीक्षा पैटर्न में करेगा बदलाव साथ-साथ सिलेबस मॉडल प्रश्न पत्र एवं परीक्षा तिथि यानी की परीक्षा कब होगी । यह आप जानेंगे और मॉडल प्रश्न पत्र नए सिरे से जारी किया जाएगा। परीक्षा 1 टर्म में होगी या दो टर्म में आप यहां पढ़ कर के आप जान सकते हो | इसलिए सब पूरा पड़ेगा ताकि आपके सारे कंफ्यूजन दूर हो जाए।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक(JAC), कोविड संक्रमण के कारण राज्य में 31 जनवरी 2022 तक लॉकडाउन(Lockdown) लगा हुआ है। 31 जनवरी तक राज्य में सभी स्कूल व कॉलेज बंद है। ऐसे में अब कोरोना के कारण मैट्रिक इंटर के परीक्षा दो के बदले 1 चरण लेने का विचार हो रहा है। वही मैट्रिक इंटर समेत वर्ष 2022 की अन्य बोर्ड परीक्षाओं के प्रारूप में बदलाव हो सकता है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इसकी तैयारी शुरू कर दी है.जैक का अध्यक्ष अनिल कुमार महतो और उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह ने सोमवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा से मुलाकात की और परीक्षा(JAC Board New Exam Date 2022) की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया। परीक्षाओं के प्रारूप में बदलाव को लेकर स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग जल्द ही जैक को विस्तृत दिशानिर्देश उपलब्ध कराएगा इसके बाद जैक परीक्षा की तैयारी शुरू करेगा।
पहले परीक्षा क्या हुई थी घोषणा
मैट्रिक एंटर(JAC Board Exam 2022 New Date) समेत अन्य बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों ने सितंबर मैं दिशा निर्देश जारी किया था। इसके अनुरूप मैट्रिक इंटर कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं के बोर्ड परीक्षा दो चरण में लेने की बात कही गई थी। मैट्रिक इंटर की प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर व दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च में होनी थी, लेकिन दिसंबर में होने वाली प्रथम चरण की परीक्षा नहीं हो पाई कोविड-19 के कारण जनवरी में विद्यालय बंद हो गए थे।
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक चरण में लेने की तैयारी(Exam Pattern)
• शिक्षा सचिव से मिले जैक का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष,इसमें शिक्षा सचिव को परीक्षा से लेकर सारे जानकारी दी गई।
• शिक्षा विभाग 1 सप्ताह में जाट को परीक्षा के संबंध में देगा पत्र। यानी कि जैक बोर्ड को परीक्षण संबंधित सारे नोटिस 1 सप्ताह में मिल जाएगी।
• सितंबर में जारी दिशा निर्देश के अनुरूप दो चरण में होने की परीक्षा, लेकिन अब इसे बदलने पर हो रही विचार और उम्मीद बताया जा रहा है कि से बदल ही दिया जाएगा।
- JAC Board Matric Inter Exam Datesheet 2022
- JAC 2nd Term Syllabus 2022| 8th to 12th | JAC Board Syllabus 2022
अब परीक्षा को लेकर क्या है तैयारी?
परीक्षा को लेकर सितंबर में जारी दिशा-निर्देश को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा वापस लिया जा सकता है। परीक्षा को लेकर नए सिरे से पत्र जारी किया जाएगा। विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न ,परीक्षा एक चरण में हो गया दो चरण में इश पर दिशा निर्देश बहुत ही जल्द जारी कर दिया जाएगा। अब परीक्षा 1 टन में लेने की तैयारी है परीक्षा ग्रह केंद्र पर अप्रैल में ली जा सकती है।
75% सिलेबस पर परीक्षा।
एक टर्म में परीक्षा होने पर पूरी सिलेबस (Syllabus)के आधार पर परीक्षा ली जा सकती है.पूर्व में विभाग ने सिलेबस में 25% की कटौती की थी.इस कारण 75 फीसद सिलेबस को पूर्ण मांगते हुए परीक्षा ली जाएगी. पहले दो चरण की परीक्षा के लिए सिलेबस को दो भागों में बांटा जाएगा. अब नए सिरे से मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी किया जाएगा।
विद्यार्थियों को जो पहले 75 फ़ीसदी सिलेबस दिया गया है उसे सिलेबस से प्रश्नपत्र पूछे जाने की तैयारी करे जा रही है। और विद्यार्थियों को 75 फ़ीसदी का मॉडल पेपर परीक्षा से पहले जारी किया जाएगा । इसलिए विद्यार्थियों सलाह दी जाती है कि विद्यार्थी अपने पूरे सिलेबस की पढ़ाई शुरू कर दे अगर आप लोगो नहीं किया तो।
झारखंड में 31 जनवरी के बाद हो सकता है स्कूल व कॉलेज अगर आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Also Read: Jharkhand News: झारखंड में 31 जनवरी के बाद खुलेंगे स्कूल व कॉलेज
उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों से शेयर करें ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी आपके सभी दोस्तों तक पहुंच पाए।