झारखंड बोर्ड(JAC Board) मैट्रिक और इंटर के परीक्षा तिथि बहुत ही जल्द जारी करने जा रही है। साथ ही कक्षा 8वीं 9वीं व 11वीं की भी परीक्षा तिथि हो सकती है जारी जाने क्या है पूरी न्यूज़।

झारखंड अकादमी काउंसिल मैट्रिक और इंटर के परीक्षा तिथि बहुत ही जल्द जारी करेगी साथ ही कक्षा 8वीं 9वीं व 11वीं की भी परीक्षा तिथि हो सकती है जारी। झारखंड अकादमी काउंसिल के कुछ सूत्रों द्वारा पता चला है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल अपने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तिथि अगले एक-दो दिनों में जारी कर देगी।
Jharkhand Board Exam:झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला हो सकता है। सरकार इस साल की मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं को लेकर एक-दो दिनों में बड़ा एलान कर सकती है। इससे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल से दोनों परीक्षाओं की तैयारियों का ब्योरा तलब किया गया है। जैक के मुताबिक दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं पर फरवरी के पहले सप्ताह में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
ऑब्जेक्टिव पर रहेगा जोर
कोरोना के चलते बरता जाएगा एहतियात.
Also Check
- JAC Board 10th 12th Exam Date 2022
- JAC Board Exam Form And Registration Form 2022(8th to 12th)
- CISF Constable Vacancy 2022 Full Details [Click Here To Apply]
- BSF Constable Requirement 2022 Group c| Bsf recruitment 2022 Male-Female Full Details
- Vbu Previous Year Question Paper BCA [Download ]
परीक्षा कब होगी?
When Will Be Conduct JAC Board exam 2022: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह में होने की संभावना बहुत ही कम है क्योंकि विद्यार्थियों की परीक्षा तिथि आने के बाद बहुत सारे तैयारियां भी करनी होती है जैसे कि एडमिट कार्ड जारी करना। उसमें कम से कम 15 से 20 दिन का समय लगता है ,साथ ही परीक्षा का रूटिंग जारी हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कम से कम 1 महीने का समय दिया जाता है। अगर परीक्षा का रूटीन फरवरी के पहले सप्ताह में जारी होती है तो विद्यार्थियों की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में या फिर अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू हो सकती है।