JAC Board-खुशखबरी अब जारी होगी परीक्षा तिथि कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी ध्यान दें

Facebook
WhatsApp
Telegram

JAC Board New Exam Date 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति का अधिसूचना जारी नहीं होने के कारण विद्यार्थी के परीक्षा नहीं हो पा रही है इसे लेकर अब आंदोलन शुरू बहुत ही जल्द विद्यार्थियों की आएगी परीक्षा तिथि है जाने क्या है पूरी न्यूज़

JAC-Board-Exam-Date-2022-New-update-and-new-exam-date
JAC-Board-Exam-Date-2022-New-update-and-new-exam-date

Ranchi:झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अधिसूचना जारी नहीं होने के कारण विद्यार्थियों की परीक्षा कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. इसी की वजह से अभी तक परीक्षा संबंधित वित संबंधित कार्य नहीं हो पा रहे हैं. वही सीबीएसई व आईसीएसई सहित दूसरे राज्य के शैक्षणिक बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं के फर्स्ट टर्म की परीक्षा ली जा चुकी है । वही जैक सिर्फ अभी परीक्षा फॉर्म जमा कर लिया गया है । दिसंबर महीने में परीक्षा लेने की घोषणा की गई थी लेकिन उसके बाद स्थगित कर दिया गया था।
आपको बता दें कि दूसरे राज्य के साथ-साथ सीबीएसई व आईसीएसई कि पहले चरण की परीक्षा हो गई है अगर जैक की परीक्षा देर से होती है तो विद्यार्थियों को एडमिशन से लेकर रिजल्ट तक सभी चीजें देर से होंगी जिसके वजह से विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है, और फिर नामांकन भी दे रहे होगी और अगले वर्ष का सेशन भी फिर से विद्यार्थियों का देर से होगा । ज्ञात हो कि जैक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद 15 सितंबर 2021 से खाली है जैक के नियमावली के अनुसार परीक्षा व वित्तीय संबंधित सारे अधिकार अध्यक्ष के पास होते हैं. वही स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने 10 दिसंबर 2021 को अध्यक्ष के पद पर डॉ अनिल कुमार महतो व उपाध्यक्ष के पद पर डॉ विनोद सिंह की नियुक्ति की घोषणा की थी लेकिन नियुक्ति संबंधित अधिसूचना अब तक जारी नहीं की गई है।

Also Read:

वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन का निर्णय लिया
इधर कक्षा 8वीं से लेकर 12वीं तक के लगभग 24 लाख विद्यार्थियों के हित के नुकसान को देखते हुए झारखंड राज्य के वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है मोर्चा के रघुनाथ सिंह,सुरेंद्र झा, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, देवराज सिंह व नरोत्तम सिंह के लिए गए निर्णय से अवगत कराते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट पूर्व में सभी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 10 जून 2022 तक जारी करने का सीमा समय तय कर चुका है । वहीं झारखंड में अध्यक्ष का पद रिक्त है नेताव्दय ने कहा कि 4 जनवरी 2022 तक अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए यदि ऐसा नहीं किया गया तो 5 जनवरी 2022 को पुरे राज्य में 1250 हाई स्कूल ,संस्कृत स्कूल, मदरसा, इंटर कॉलेजों में शैक्षणिक हड़ताल की जाएगी ।
8 जनवरी को राजभवन के समक्ष महा धरना दिया जाएगा इसके बाद अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की गई तो शिक्षा मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।

Follow Us:

Important Table

JAC 10th 12th Time-Table Downloading Short Link 2022Click Here
Practical Exam UpdateClick Here
Today News VideoClick Here

Leave a Comment