JAC Board Exam Date Announced 2022 Class 8th,9th,10th,11th,12th

Facebook
WhatsApp
Telegram

JAC Board Exam Date Announced 2022 Class 8th,9th,10th,11th,12th: झारखंड अकादमी काउंसिल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 29 फरवरी 2022 से शुरू हो सकती है, वहीं विद्यार्थियों के लिए सिलेबस कब होगा जारी और परीक्षा से पहले स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग जारी करेगा मॉडल प्रश्न साथ कक्षा आठवीं 9वीं 11वीं की परीक्षा कब होगी जाने क्या है पूरी न्यूज़।

JAC-Board-Exam-Date-Announced-2022
JAC-Board-Exam-Date-Announced-2022

jac board exam 2022:मार्च के अंत में हो सकती हैं मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं व पैटर्न में अब नहीं होगा बदलाव , दोनों टर्म की होगी परीक्षा

Jac board exam 2022 news:रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ( JAC Board ) की मैट्रिक(jac 10 exam date 2022 term 1) एवं इंटरमीडिएट(jac 12 exam date 2022 term 1) की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में हो सकती है । स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इसकी तैयारी कर रहा है । शीघ्र ही घोषणा की जाएगी । दोनों टर्म की परीक्षा एक ही दिन एक साथ होगी । अबतक की तैयारी के अनुसार, यह परीक्षा पिछले वर्ष जारी संशोधित पैटर्न के आधार पर ही होगी । हालांकि दोनों टर्म की परीक्षा एक ही बार होगी । विभाग द्वारा पिछले वर्ष जारी संशोधित सिलेबस(jac board exam 2022 syllabus) से प्रश्न पूछे जाएंगे , जिसमें 25 प्रतिशत की कटौती की गई है । इस तरह 75 प्रतिशत सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे । परीक्षा एक ही दिन दो पालियों में डेढ़ – डेढ़ घंटे की होगी । पहली पाली ओएमआर शीट पर होगी , जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे । दूसरी पाली में विषयनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे । बता दें कि झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने आँफलाइन परीक्षा की अनुमति प्रदान कर दी है । पूर्व में दो टर्म में यह परीक्षा होनी थी , लेकिन नहीं हो सकी थी । पहले टर्म की परीक्षा ओएमआर शीट पर होनी थी , जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न(Objective Questions) पूछे जाने थे । वहीं , दूसरे टर्म में विषयनिष्ठ परीक्षा(Subjective Questions) होनी थी । पहली पाली में ओएमआर शीट पर होगी वस्तुनिष्ठ परीक्षा , दूसरी पाली में इतनी ही अवधि की ली जाएगी विषयनिष्ठ परीक्षा

Also Check:


पांच – पांच सेट में जारी किए जाएंगे
JAC Board Model Paper 2022:माडल प्रश्न पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के आयोजन से पहले स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से पांच – पांच माडल प्रश्न पत्र जारी किए जाएंगे । इससे विद्यार्थियों को मदद मिलेगी । इन माडल प्रश्न पत्र से परीक्षार्थी उसी के अनुरूप तैयारी कर सकेंगे । बताया जा रहा है कि अबतक की तैयारी के अनुसार , 20 फरवरी तक ये माडल पत्र जारी कर दिए जाएंगे ।


29 मार्च से शुरू हो सकती है मैट्रिक- इंटर परीक्षा
झारखंड में मैट्रिक और इंटर(jac board exam 2022 class 12) की परीक्षाएं मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकती है । 29 मार्च से परीक्षाएं शुरू होने की संभावना जतायी जा रही हैं । पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा हो सकेगी । अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक परीक्षाएं चलेंगी । स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग इसकी तैयारी कर रहा है । अगले सप्ताह तक इसमें सब कुछ साफ जाएगा । शिक्षा विभाग पूर्व के वर्षों में होनेवाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तरह ही वस्तुनिष्ट , लघुउत्तरीय , दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछने की तैयारी कर रहा है ।
कक्षा 8वीं 9वीं व 11वीं की परीक्षा कब होगी?
जैसा की आप लोगों ने ऊपर पड़ा होगा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी वही अप्रैल तक चलेगी। झारखंड अकादमी काउंसिल की तरफ से साफ साफ कहा गया है कि मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा हो जाने के बाद ही कक्षा 8वीं 9वीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा ली जाएगी। ऐसे में विद्यार्थियों को बता दें कि मैट्रिक और इंटर के परीक्षा के बाद अगर कक्षा आठ में नवीं और ग्यारहवीं की परीक्षा होती है तो मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा अप्रैल में खत्म होगी। ऐसे में कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में या तो फिर मई में शुरू हो सकती है।


कक्षा आठवीं नवीं और ग्यारहवीं के लिए भी होगी 5 मॉडल प्रश्न पत्र जारी।

स्कूली शिक्षा में साक्षरता विभाग की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 20 फरवरी 2022 तक दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी करने जा रहा है । जिसमें कुल पांच पांच मॉडल प्रश्न पत्र सभी विषयों का जारी किया जाएगा। ऐसे में कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं के भी 5-5 मॉडल प्रश्न पत्र जारी हो सकते हैं। वह भी कक्षा 10वीं 12वीं के साथ। यानी कि 20 फरवरी तक मैं कक्षा आठवीं,9वीं,11वीं के विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी हो सकते हैं। इनकी परीक्षा कैसे होगी संशय बना हुआ है । क्योंकि अभी तक यह नहीं पता चल पा रहा है आखिरकार इनकी परीक्षा लिखित होगी या फिर ऑब्जेक्टिव होगी। जैसे कुछ भी अपडेट जैक(JAC) या फिर स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की तरफ से आती है तो हम आपको जरूर से बता देंगे। Follow Us: Youtube Telegram
उम्मीद है कि आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आया तो कृपया करके हमें फॉलो करना ना भूलें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

JAC-Board-Jharkhandlab
JAC-Board-Jharkhandlab
JAC-Board-Jharkhandlab
JAC-Board-Jharkhandlab

Leave a Comment