JAC Board Exam Cancel 2025 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड के द्वारा अभी बोर्ड की परीक्षा 2025 में कराई जानी है एवं जैक बोर्ड में अध्यक्ष की पद रिक्त होने की वजह से परीक्षा के आयोजन में बहुत बड़ी समस्या आ गई है. यहां पर बिना अध्यक्ष के परीक्षा लेना असंभव है जैक बोर्ड की कुछ कक्षाओं की परीक्षा कोअगले आदेश तक रद्द कर दी गई है.
विद्यार्थी यहां से कौन-कौन सी कक्षाओं की परीक्षा स्थगित की गई है इसकी विस्तार में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे इसके साथी विद्यार्थी पूरे न्यूज़ को अच्छे तरीके से पढ़े एवं पूरी जानकारी को प्राप्त करें।
कौन-कौन सी कक्षाओं का बोर्ड की परीक्षा हुआ रद्द ?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची के द्वारा कक्षा आठवीं नवमी 10वीं 11वीं एवं 12वीं की बोर्ड की परीक्षा अभी करवानी है जिसमें से की कक्षा आठवीं की एवं नवमी की बोर्ड की परीक्षा का एडमिट कार्ड की तिथि जारी करने की तिथी भी पर हो गई है एवं कक्षा आठवीं का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है.इसके बाद कक्षा दसवीं का एडमिट कार्ड 25 जनवरी से डाउनलोड होगा एवं कक्षा बारहवीं का 28 जनवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड होना है. इसी बीच जैक मेंअध्यक्ष न होने के कारण परीक्षा लेने में बहुत परेशानी हो रही है. जिस वजह से कक्षा आठवी एवं नवमी की बोर्ड की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
बोर्ड की तरफ से अभी कक्षा दसवीं एवं बारहवीं एवं 11वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का कोई अभी आदेश जारी नहीं किया गया है.
परीक्षा रद्द होने के बाद फिर से बोर्ड की परीक्षा कब होगी ?
जैक बोर्ड की तरफ से कक्षा आठवी एवं नवमी की बोर्ड की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है यानी की बोर्ड की परीक्षा जो 28 तारीख को कक्षा आठवीं की होनी थी एवं 29 एवं 30 जनवरी को कक्षा नौवीं की होनी थी वह परीक्षा अब अब इस तिथि में नहीं होगी जैक बोर्ड की तरफ से कक्षा आठवी एवं नवमी की बोर्ड की परीक्षा की आयोजन के लिए फिर से परीक्षा तिथि जारी की जाएगी.
विद्यार्थियों को सलाह दी जाती की विद्यार्थी डिमोटिवेट यहां पर ना हो विद्यार्थी अपनी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी निरंतर करते रहें क्योंकि बोर्ड की परीक्षा कराई जाएगी.
निष्कर्ष
बोर्ड की तरफ से कक्षा आठवी एवं नवमी की बोर्ड की परीक्षाअगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है वहीं 10वीं और 12वीं एवं 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए अभी किसी भी प्रकार का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है विद्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि विद्यार्थी निरंतर अपनी पढ़ाई करते रहें एवं अपनी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करते रहें क्योंकि बोर्ड की परीक्षा कराई जाएगी भलाही इसमें देर होगी लेकिन परीक्षा कराई जाएगी उम्मीद करते हैं की यह जानकारी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं लाभदाई होगा विद्यार्थी के मन में अगर किसी भी प्रकार का कोई सवाल है सुझाव तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं.
8th ki bord exam kb hogi
Hii RAVI,
Please wait for the next update,The date sheet will be released again for your board exam
Class 10ka admit card lab ayga
. Jo kisi wajha se exam form jama nahi
Kar paye hai or jinko form nahi mila
Hai unko jama karne milega kya.
. Qki jab itna ho raha hai to hamlog
Logo ko ek baar moka milna chahiye
. Ye exam hamare liye dena jaruri hai
So, please app kuch kar sakte ho
Portal dubara khulwane ko (jac)
Class 12 wala log ka potel khola jayia ga kay …….?kisi waja sa bohat sara bachha log examination form nae bhar payia hai so please potel khol degyia or add studen v kar degyia .