JAC Board Exam 2023:जैक बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर के हुई मीटिंग, जाने क्या हुआ मीटिंग में !

JAC Board Exam 2023:जैक बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर के हुई मीटिंग, जाने क्या हुआ मीटिंग में,मीटिंग में परीक्षा केंद्र को लेकर के एवं परीक्षा केंद्र में क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए उसके साथी अन्य सभी विषयों पर विचार विमर्श किया गया जो कि आप खबर के माध्यम से जान सकते हैं

JAC-Board-Exam-2022-23-News-Today
JAC-Board-Exam-2022-23-News-Today

गिरीडीह:”JAC Board वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023(JAC Board Exam 2023) व मूल्यांकन केंद्रों के निर्धारण को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें परीक्षा व मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण को लेकर जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि जिला के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 45 हजार 336 छात्र तथा इंटरमीडिएट में 30 हजार 810 छात्र परीक्षा देंगे.

Important Questions:

बैठक में परीक्षा केंद्र निर्धारित (JAC Board Exam Center )कर संबद्ध विद्यालयों की सूची के संबंध में गठित जिला स्तरीय परीक्षा चयन समिति के साथ विचार किया गया. माध्यमिक परीक्षा के लिए 96 और इंटर की परीक्षा के 63 केंद्र निर्धारित किये गये, केंद्र निर्धारण व विद्यालय संबद्ध करने में नियमानुसार शर्त यथा विद्यालय में बेंच डेस्क की व्यवस्था, बिजली, पानी एवं शौचालय की सुविधा, संबद्ध विद्यालय से परीक्षा केंद्र की दूरी, प्रश्न पत्र रखने समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया.

67
Meeting-Photos

डीसी ने कहा कि कदाचार मुक्त व स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न करवाया जाये, ताकि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो. बैठक में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, आईएएस प्रशिक्षु उत्कर्ष कुमार, सब्बन खान, राजेश यादव आदि उपस्थित थे..

इसी तरह से सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे जहां पर विद्यार्थियों की मैट्रिक इंटर के साथ-साथ कक्षा आठवीं नौवीं एवं 11वीं की भी बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी. आपको बता दें कि जहां पर मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा होगी वहीं पर कक्षा आठवीं नौवीं ग्यारहवीं भी बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी.

Important Link:

Watch VideoClick Here
Google NewsClick Here
TelegramClick Here
WhatsappClick Here

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment