जैक बोर्ड आज की बड़ी खबर नहीं होगी टर्म में परीक्षा | JAC Board Exam 2022-23 News Today

जैक बोर्ड आज की बड़ी खबर नहीं होगी टर्म में परीक्षा | JAC Board Exam 2022-23 News Today

JAC Board Exam 2022-23 News Today
JAC Board Exam 2022-23 News Today

झारखंड में आठवीं से 12वीं तक की परीक्षा दो टर्म में होने जा रही है। यह छात्रों के हित में है या फिर कुछ और दावा तो किया जा रहा है कि दो टर्म में परीक्षा देने से परीक्षार्थियों का बोझ कम होगा। और एक बार में आधे सिलेबस का आसानी से वे परीक्षा दे सकेंगे, लेकिन दो टर्म में परीक्षा होने से सरकार की खर्च भी दोगुना होगा। इससे कमीशन का खेल भी बढ़ेगा।

आठवीं से 12वीं में करीब 18 लाख छात्र-छात्रा पढ़ते हैं। दो टर्म की परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं दोगुनी करनी होगी, मूल्यांकन में शिक्षकों को दो बार लगाना होगा, परीक्षा केंद्र बनाने होंगे. सुरक्षा के इंतजाम दो बार करने होंगे, इससे खर्च बढ़ेगा। जो खर्च एक परीक्षा में होता,वह खर्च दो परीक्षाओं में होगा. Also Read: JAC Board Exam 2022-23:जैक बोर्ड टर्म परीक्षा टालने में जुटा, बदलेगा पेटर्न,सिलेबस-शिक्षा मंत्री ने बुलाई बैठक

बता दें कि, झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC Board) ने सीबीएसई की तर्ज पर दो टर्म की परीक्षा लेने का मॉडल अपनाया था। 2021 में इसका निर्णय हुआ, तारीख की तय की गई, लेकिन परीक्षा नहीं हो सकी। दोनों टर्म की परीक्षा 2022 में एक साथ ली गई। मैट्रिक- इंटरमीडिएट के साथ-साथ आठवीं, नौवीं व 11वीं में इसे लागू किया गया। 2022 के सत्र से स्थिति सामान्य होने के बाद सीबीएसई समेत देश के अन्य बोर्ड जिसने दो टर्म में परीक्षा लेने का मॉडल तय किया था, उसे वापस ले लिया।

Also Check:

अब इनकी बोर्ड की परीक्षाएं 2023 में एक साथ होंगी। 2021-22 में दोटर्म में परीक्षाएं सीबीएसई ने एहतियातन लेने का निर्णय लिया था, क्योंकि 2020 में कोरोना की वजह से परीक्षाएं नहीं हो सकी थी। पिछले परिणामों के आधार पर छात्र-छात्रा प्रमोट हुए थे। दो टर्म की परीक्षा उद्देश्य था कि अगर एक ही टर्म की परीक्षा होती है और दूसरे टर्म की परीक्षा कोरोना या फिर किसी कारण से नहीं हो पाती है तो एक टर्म के आधार पर परिणाम जारी किया जा सकेगा।

जैक के खर्च की नहीं होती ऑडिट:

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board)खर्च की ऑडिट नहीं होती. जैक को जो राशि मिलती है या आवेदन पत्रों के जरिए जो राशि आती है उसके खर्च का हिसाब किताब नहीं लिया जाता ऐसे में 2 टर्म में होने वाली परीक्षा उत्तर पुस्तिका प्रश्न पत्र की छपाई में होने वाले खर्च के बारे में कोई जानकारी भी नहीं लेता है. सूत्रों की माने तो जैक निक उत्तर पुस्तिकाएं पड़ी हुई हैं और नई के लिए छपाई की प्रक्रिया चल रही है.

पढ़ाई होंगे प्रभावित.

पहले टर्म परीक्षा के बाद उस की उत्तर पुस्तिका जांचने में शिक्षकों को लगाया जाएगा. जिन स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया जाएगा और जहां के शिक्षक इस कार्य में लगेंगे वहीं की पढ़ाई प्रभावित होगी. ऐसे दूसरे टर्म के सिलेबस पूरा कराना शिक्षकों की चुनौती होगी शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए दो बार उत्तर पुस्तिका के साथ-साथ यात्रा और ठहराव भत्ता भी देना होगा.

18 अक्टूबर को राजभवन के समक्ष होगा धरना

वित्त रहित शिक्षा संघर्ष मोर्चा ने आठवीं से बारहवीं तक के 2 टर्म में होने वाली परीक्षाएं का विरोध किया है. मोर्चा ने राज्य सरकार से हर कक्षा के 1 वर्ष परीक्षा लेने की अपील की है. वही वितरित शिक्षण संस्थान के अधिग्रहण  करण या घाटाअनुदान देने की मांग की है. इसको लेकर शिक्षा हुआ शिक्षकेतर कर्मी 18 अक्टूबर को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. रांची के  सर्वोदय बाल निकेतन उच्च विद्यालय में मंगलवार को मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक में उक्त निर्णय लिया जाएगा. बैठक में वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य व प्रधानाध्यापक को आंदोलन की रूपरेखा तय की है .

कुछ महत्वपूर्ण बातें.

कोरोना में ही दूर टर्म में परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया था |  अन्य बोर्ड अगर 1 टन में परीक्षा ले रहे हैं तो दिखावा लेते हैं. अधिकारियों संग बातचीत कर जल्द फैसला लेंगे.-जगन्नाथ महतो शिक्षा मंत्री

परीक्षार्थियों को परीक्षा का दबाव आधा हो जाएगा लेकिन सरकार का खर्च दोगुना हो जाएगा अगर आगे इस मॉडल में बदलाव हुआ तो अगली कक्षा के छात्रों पर दबाव आएगा. सुनील कुमार राय,पूर्व सचिव,जैक

परीक्षा के फायदे

  • आधा सिलेबस पर दो बार परीक्षा देनी होगी.
  • परीक्षार्थियों ने परीक्षा का दबाव कम होगा.

परीक्षा के नुकसान

  • परीक्षार्थी कर रहे पहले टर्म की तैयारी
  • कई क्लास में नामांकन जारी तैयारी है अधूरी
  • सीबीएसई मॉडल वापस होने की संभावना
  • ऐसे में अगली क्लास में छात्रों पर बढ़ेगा दबाव
  • सीखने की जगह सिलेबस पूरा करेंगे विद्यार्थी 
Jac-News
Jac-News

Note:अभी यह फाइनल नहीं हुआ है तो सभी विद्यार्थी जिस तरह से पढ़ाई कर रहे हैं उसी तरह से पढ़ाई करते रहें एवं उम्मीद है कि आप की परीक्षा समय पर होगी.

Important Link

Join TelegramClick Here
Google NewsClick Here
WhatsAppClick Here

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment