JAC Board:7 लाख बच्चों की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी पर ग्रहण

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची(JAC Board) के 7 लाख बच्चों की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी पर ग्रहण परीक्षा में बचे हैं सिर्फ 12 दिन लेकिन बजट तैयार नहीं।

jac-board-exam-2022
jac-board-exam-2022

झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक मैट्रिक व इंटर(JAC Board exam 2022) की परीक्षा की तैयारी पर ग्रहण चढ़ता जा रहे हैं। जिसके बाद मैट्रिक इंटर परीक्षा के करीब 7 लाख परीक्षार्थी की किस्मत जैक की तैयारी पर टिकी है। बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से आयोजित होने जा रहा है और इसे लेकर जाए की ओर से अभी तक बोर्ड की बैठक नहीं हो पाई है, जिससे परीक्षा संबंधित तैयारी पूरी नहीं हो सकी है। यहां तक की परीक्षा संबंधित बजट को लेकर भी कोई फैसला नहीं हो पाया है।बोर्ड परीक्षा को लेकर नीति निर्गत कोई नहीं लिया जा पा रहा है. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो बताते हैं कि जब तक बोर्ड की बैठक नहीं होती, तब तक सभी निर्णय लेने में समय लगेगा. बैठक के बिना परीक्षा को लेकर बजट का निर्धारण नहीं हो पा रहा है। इससे परीक्षा की प्रक्रिया पर संशय बना हुआ है। Also Check:JAC 10th 12th Results 2022 समय पर-शिक्षा मंत्री

24 मार्च से होने है बोर्ड परीक्षा,बजट बढ़ा

जैक मैट्रिक इंटर की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है । परीक्षा 2 टर्म में संचालित होनी है। पहली बार 2 टर्म कि परीक्षा एक बार में संचालित की जा रही है। जिसके बाद बजट का भार बड़ा है और 4 गुना तक बजट बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि कई गोपनीय कार्य शुरू भी हो चुके हैं लेकिन बड़े निर्णय के लिए बोर्ड की बैठक होना अनिवार्य है। जिस कारण अभी तक परीक्षा को बेहतर तरीके से आयोजित कराने पर रणनीति पूरा नहीं हो सकी है। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से बिना परीक्षा दिए ही बच्चों को पास कर दिया गया था। Also Check:How to get YouTube Premium Free

Also Check:

बोर्ड के लिए होने चाहिए 19 सदस्य

बोर्ड के लिए जरूरी है कि इन में सदस्यों की संख्या 19 हो लेकिन अभी इसमें 7 सदस्य की मौजूदगी है। जबकि बैठक के लिए कम से कम 8 सदस्यों की जरूरत होनी चाहिए। अभी जैक बोर्ड मैं सदस्यों 3 एमएलए,एक जेसीआरटी एक एक चेयरमैन,जैक उपाधीक्षक शामिल है।अभी कुल 7 सदस्य हैं जिसमें सिर्फ एक सदस्य की अगर लेती होती है तो बैठक की दिशा साफ हो जाएगी। पिछले रघुवर दास की सरकार में सदस्यों की नियुक्ति के लिए सारी प्रक्रिया पूरी हुई थी। Most LIked:KGF Chapter 2 Release Date Announced, Review, Grate Rating

Join US On TelegramClick Here
Follow Us On YouTube Click Here
Follow Us On Google NewsClick Here

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment