JAC Board-कक्षा 8वीं से 12वीं पहले टर्म और दूसरे टर्म की परीक्षा दोनों अब एक साथ होगी-जाने पूरी न्यूज़

Facebook
WhatsApp
Telegram

JAC Board 8th,9th,11th,10th,12th exam 2022 Exclusive news: झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर के साथ ही साथ कक्षा 8वीं,नौवीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षा पर संशय बना हुआ है आखिर परीक्षा होगी या फिर नहीं या कैसे होगी परीक्षा पेपर बहुत बड़ी न्यूज़ आई है जाने क्या है पूरे न्यूज़ ।

JAC-board-exclusive-news-for-students-2022-Exams
JAC-board-exclusive-news-for-students-2022-Exams

JAC Board 8th,9th,11th,10th,12th exam 2022 Exclusive / Big Breaking news,Know The full News

Ranchi:झारखंड अधिविध परिषद रांची जैक(JAC Board) मैट्रिक इंटर के साथ से कक्षा 8वीं 9वीं व 11वीं की भी बोर्ड परीक्षा होनी है जिस पर संशय बरकरार है । अब विद्यार्थी यह सोच रहे हैं कि आखिर उनकी बोर्ड परीक्षा होगी या फिर नहीं क्योंकि उनकी पहले चरण की परीक्षा मैट्रिक और इंटर की दिसंबर में होनी थी | वही कक्षा आठवीं नौवीं और ग्यारहवीं की जनवरी के महीने में होनी थी लेकिन अब यह दोनों परीक्षा अपने समय पर नहीं हो पाएगी क्योंकि झारखंड में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य में Lockdown की घोषणा कर दी है |और उम्मीद बताया जा रहा है कि यह लॉकडाउन 15 जनवरी 2022 से और भी सख्त हो सकती है और इसे विस्तारित भी की जा सकती है । लेकिन अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है इसलिए हम यही मान के चलेंगे कि 15 जनवरी 2022 तक लॉकडाउन है । राज्य सरकार का मानना है कि पहले बच्चों के साथ-साथ राज्य वासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो उसके बाद किसी भी तरह की चीजों पर निर्णय हो । यानी कि विद्यार्थियों की परीक्षा तब तक नहीं होगी जब तक झारखंड में लॉकडाउन लगी हुई है यह हम नहीं झारखंड सरकार खुद कहती है ।

आखिरकार अब तक परीक्षा तिथि या फिर परीक्षा की कोई निर्णय क्यों नहीं हो पाई ?
झारखंड अकादमी काउंसिल में जैसा के विद्यार्थियों को पहले से पता है कि जैक बोर्ड में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नामों की घोषणा तो कर दी गई है लेकिन अभी तक उनकी अधिसूचना जारी नहीं हो पाई है | हमारे शिक्षा मंत्री सर का कहना है कि हम अपनी फाइल पर साइन करके सीएम सर को दे दिए हैं सीएम(CM) इस पर काम कर रहे हैं बस हमें देखते रहना है । आप नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देख लीजिए आपको पता चल जाएगा कि आखिरकार हमारे शिक्षा मंत्री ने क्या कहा है. Also Read:JAC Board Class 8th 9th 11th Exam Hoga Ya Nhi 2022 || JOB: BSF Constable Requirement 2022 | Bsf recruitment 2022 Male-Female Full Details || Indian Coast Guard Recruitment 2022-Apply Now

Follow Us:

Also Read:

हम आपको बता दें कि अभी तक विद्यार्थियों का परीक्षा का कोई भी सूचना इसलिए नहीं मील पा रही है | क्योंकि जैक बोर्ड में अध्यक्ष का पद अभी भी खाली है और जैक बोर्ड के सचिव को परीक्षा लेने का अधिकार नहीं मिला है अगर सचिव को परीक्षा लेने का अधिकार दे दिया गया होता तो शायद मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों की पहले चरण की परीक्षा हो गई होती जो कि अध्यक्ष नहीं होने के कारण नहीं हो पाई और ना ही सचिव को इसका अधिकार दिया गया । हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के पास जैक बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति का अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुआ है उस पर किसी भी तरह की फैसला नहीं की गई है । जैक बोर्ड के भरोसे लाखों बच्चों का भविष्य अब संकट में है क्योंकि अगर समय पर परीक्षण नहीं हुई तो दूसरे बोर्ड के विद्यार्थियों का रिजल्ट अब आने वाला है और जैक बोर्ड का परीक्षा का भी कोई पता नहीं है कि आखिर होगी भी या नहीं। जैक बोर्ड कक्षा आठवीं से लेकर के 12वीं तक की परीक्षा लेती है और साथ-साथ अन्य भी बहुत सारी परीक्षाएं लेते हैं जो कि अध्यक्ष नहीं होने के कारण सभी परीक्षाओं का कुछ पता नहीं है और झारखंड सरकार इस पर कोई फैसला नहीं सुना रही है। Also Read: E kalyan scholarship 2022 last date

ऑनलाइन होंगे मंथली असेसमेंट का टेस्ट
कक्षा छठी से 12वीं तक की सितंबर अक्टूबर से हो रही ऑफलाइन टेस्ट अब ऑनलाइन ली जाएगी । विद्यार्थियों को मंथली एसेसमेंट का टेस्ट होगा छात्रों को व्हाट्सएप डीजी एफ के माध्यम से प्रश्न उपलब्ध कराए जाएंगे,और उन प्रश्नों का जवाब देकर उन्हें स्कूल में जमा करना होगा। स्कूलों में क्लास वार ड्रॉप बॉक्स रखे जाएंगे कॉपी जांचने के बाद उसी आधार पर शिक्षक अंक देंगे।
विद्यार्थियों को हमारे तरफ से सलाह दी जाती है कि स्कूल व कॉलेज की तरफ से किसी भी तरह की परीक्षा ली जाए इस परीक्षा को जरुर से दें क्योंकि अगर आपकी परीक्षा नहीं हुई ,उन्हीं सभी परीक्षाओं के आधार पर आप का रिजल्ट बनेगा, इसलिए कोई विद्यार्थी किसी भी तरह की परीक्षा को नहीं छोड़ेगा
परीक्षा पर संसय पैटर्न हो सकती है बदलाव
मैट्रिक इंटर समेत कक्षा आठवीं नौवीं ग्यारहवीं की ओएमआर शीट पर होने वाली पहले टर्म की परीक्षा पर संशय है । कोरोना के जिस प्रकार मामले बढ़ रहे हैं फरवरी तक इसे होने की संभावना नजर नहीं आ रही है । स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा के पूर्व करीब 1 महीने का समय छात्र-छात्राओं को देना होगा। इसके बाद मई-जून दूसरे टर्म की परीक्षा का शेड्यूल आ जाएगा ऐसे में छात्रों को पहले टर्म की परीक्षा होने की संभावना कम है । सीधे दूसरे टर्म की परीक्षा होगी या फिर दोनों टर्म को मिलाकर पूरे सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे।
विद्यार्थियों का सलाह दी जाती है कि विद्यार्थी पहली परीक्षा के साथ-साथ दूसरी परीक्षा की भी तैयारी शुरू कर दें।

Leave a Comment