JAC Board Class 8th 9th 11th Exam Hoga Ya Nhi 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

JAC Board Class 8th,9th,11th Exam Hoga Ya Nhi 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची (जैक) कक्षा 8वीं 9वीं व 11वीं की परीक्षा होगी या नहीं यह एक चिंता का विषय बन गया क्योंकि झारखंड में लॉकडाउन लग चुकी है और परीक्षा का कोई भी सूचना जारी नहीं किए आखिर परीक्षा होगी या नहीं आप यहां जानोगे।

JAC Board Class 8th,9th,11th Exam Hoga Ya Nhi 2022
JAC-Board-Class-8th-9th-11th-Exam-Hoga-Ya-Nhi-2022

JAC Board Class 8th,9th,11th Exam Hoga Ya Nhi 2022 :झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं(JAC 9th 11th Ka Exam kab hoga 2022) की परीक्षा लेगी या फिर नहीं क्योंकि विद्यार्थी अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं और उनकी परीक्षा 15 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 के बीच में होनी थी लेकिन विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि 17 जनवरी 2022 तक है तो ऐसे में विद्यार्थियों की पहले चरण की परीक्षा जनवरी में होगी या नहीं । आपको पता है कि झारखंड में लॉकडाउन लग चुकी है और लॉकडाउन की अवधि 15 जनवरी 2022 तक है और ऐसा बताया जा रहा है कि झारखंड में जिस तरह से कोरोना फैल रही है उसे देखते हैं अभी 15 जनवरी 2022 से लॉकडाउन को और भी ज्यादा सख्त और इसकी अवधि को बढ़ा दी जाएगी। हमारे झारखंड सरकार के साथ-साथ शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सर का कहना है कि जब तक झारखंड में लॉकडाउन के साथ ही साथ कोरोना रहेगी विद्यार्थियों की परीक्षा कराने संभव नहीं है। झारखंड सरकार सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा करेगी उसके बाद परीक्षा लेगी । जब तक झारखंड में लॉकडाउन है तो तक परीक्षा आपकी नहीं ली जाएगी । हो सकता है आपकी परीक्षा को स्थगित या फिर रद्द कर दी जाए लेकिन इसे लेकर के अभी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है जैसे आधिकारिक पुष्टि करी जाती है । शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा है कि विद्यार्थियों की परीक्षा होगी या नहीं इसकी अधिकारिक पुष्टि बहुत ही जल्द कर दी जाएगी । जैसा कि आप सबको पता है कि पिछले वर्ष भी विद्यार्थी बिना परीक्षा पास हो गए थे और उनका जो रिजल्ट है वह उनके पिछले वर्ष के रिजल्ट के बेसिस पर बना था। लेकिन इस बार रिजल्ट कैसे बनेगा यह भी बहुत बड़ी चिंता है। Also Read:E Kalyan Scholarship 2022 last date extended

Also Read:


परीक्षा नहीं हुए तो रिजल्ट कैसे बनेगा।
अगर विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं होती है तो कक्षा 8वीं 9वीं व 11वीं(JAC class 8th,9th,11th exam date 2022) की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट उनके इंटरनल असाइनमेंट, मंथली एसेसमेंट के बेसिस पर बनेगा। जेसीआरटी(JCERT) के तरफ से विद्यार्थियों के लिए हर महीने उनके स्कूल पर परीक्षा ली जाती थी जिसे मंथली एसेसमेंट कहते हैं उसी परीक्षा में विद्यार्थियों की जैसा भी रिजल्ट होगा उसी के आधार पर अगर विद्यार्थियों के परीक्षा नहीं हुई तो विद्यार्थियों के रिजल्ट बन सकती है और अगर पहले चरण की परीक्षा केवल रद्द होती है और दूसरी चरन की परीक्षा हो जाती है तो पहले चरण का रिजल्ट दूसरे चरण की परीक्षा का रिजल्ट के आधार पर बनेगा।


परीक्षा होगी या नहीं?
झारखंड अकादमी काउंसिल रांची जैक(JAC Board) कक्षा आठवीं नौवीं और 11वीं की परीक्षा लेगा या फिर ने यह केवल और केवल राज्य सरकार तय करेगी। जब तक झारखंड में लॉकडाउन है तब तक विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी और आपको बता दें कि अभी तक झारखंड एकेडमी काउंसिल में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी नहीं हो सकी है ।परीक्षा नहीं होने का एक यह भी बहुत बड़ा कारण है। Also Read:JAC board Results Kaise Banega 2022-Class(8th to 12th)

Follow Us:

Leave a Comment