झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची (JAC Board)के सचिव ने राज्य में होने वाले कक्षा आठवीं नौवीं व ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा से पहले सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. देखिए इस पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए क्या कहा गया है.

रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने रविवार को राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है |
यह पत्र उन्होंने कक्षा आठवीं नौवीं एवं 11वीं के दूसरे चरण (JAC 11th 2n dterm exam 2022)की परीक्षा जो कि 2022 में आयोजित के संबंध में एवं उनके मूल्यांकन संबंध में लिखा है |
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठवीं(JAC 8th 2nd term exam 2022) नवमी (JAC 9th 2nd term exam 2022)और ग्यारहवीं की दूसरे चरण की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है परीक्षा 28 जून,15 जून तथा 16 जून से निर्धारित की गई है. परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही होनी है.
इसके लिए आवश्यक तैयारियां भी पूरी की जा चुकी है | कक्षा 8 की शादी उत्तर पुस्तिका सभी बीआरसी(BRC) को मुद्रक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है
Also Read:
- JAC Class 11th Admit Card 2022 [Term-2]
- JAC Class 9th Admit Card 2022 [Term-2]
- JAC Class 11th 2nd term Time Table 2022 (Download)
- JAC Class 9th 2nd Term Time Table 2022 (download)
- JAC Class 8th 2nd Term Time Table 2022 ( Download)
- Term-2[Syllabus]
कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं
जैक सचिव द्वारा जारी पत्र में और भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिसमें लिखा है कि कक्षा नौवीं की प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिका गोपनीय मुद्रक द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. कक्षा ग्यारहवीं की शादी उत्तर पुस्तिका सभी परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही है.
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि गोपनीय संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले गोपनीय सामग्री( प्रश्न पत्र आदि) का संधारण निर्धारित व्रजगृह में किया जाएगा|
Join Us For Latest Updates
Telegram | Click Here |
Youtube | Click Here |
Google News | Click Here |
परीक्षा के बाद बर्ड हरित उत्तर पुस्तिकाओं को सील बंद कर विषय वार एवं केंद्र वार संधारण उसी दिन निर्धारित व्रजगृह में किया जाएगा इसके अलावा और भी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
जारी हुआ एडमिट कार्ड
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक ने कक्षा 8वीं 9वीं व 11वीं की दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एक बार फिर से एडमिट कार्ड जारी कर रहा है. जिसमें कक्षा नौवीं एवं 11वीं का एडमिट कार्ड डाउनलोड जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट से शुरू हो गया है. विद्यार्थी अपने स्कूल और कॉलेज में जाकर के अगले एक-दो दिन में अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे.