JAC Board 8th 9th 11th Exam date 2022 :झारखंड ऐकेडमिक काउंसिल रांची कक्षा 8वीं 9वीं व 11वीं की परीक्षा कब लेगा और परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा आप आज यहां से जानोगे. विद्यार्थियों को यह जानना बेहद जरूरी है आखिरकार परीक्षा कब होगी साथ ही परीक्षा का पैटर्न क्या होगा? इसलिए विद्यार्थी इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से पढ़ें.

राँची :झारखंड ऐकेडमिक काउंसिल राँची(JAC Board) मैट्रिक और इंटर के परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद कक्षा आठवीं नवमी वही ग्यारहवीं के विद्यार्थी अपनी परीक्षा तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही विद्यार्थियों सोच रहे है कि आखिरकार विद्यार्थियों की दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र कब जारी किए जाएंगे। तो विद्यार्थियों आजा कहां से जान जाएंगे कि आपकी परीक्षा कब से होगी वही मॉडल प्रश्न पत्र कब तक जारी हो सकता है।
FAQ’s
परीक्षा कब से होगी?
JAC Board 8th 9th 11th Exam Date 2022:झारखंड अकादमी काउंसिल मैट्रिक और इंटर के परीक्षा के बाद कक्षा आठवीं नौवीं ग्यारहवीं की परीक्षा लेने की घोषणा की है। यह तो तय है कि कक्षा आठवीं नवमी व 11 वीं की बोर्ड परीक्षा मैट्रिक और इंटर के बोर्ड परीक्षा के बाद ली जाएगी। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च से लेकर के अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। झारखंड बोर्ड कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं के बोर्ड परीक्षा जून के महीने में कराएगी। जैसा कि विद्यार्थियों को पता है कि मैट्रिक और इंटर कि दोनों परीक्षा यानी कि पहले चरण की परीक्षा व दूसरे चरण के परीक्षा एक साथ कराई जा रही है।
इसी प्रकार से कक्षा आठवीं 9वीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी ।जैसा कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने पहले घोषणा की थी कि इस बार बोर्ड परीक्षा दो चरणों में कराई जाएगी। लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा समय पर संपन्न नहीं हो सका इसलिए अब दोनों परीक्षा एक साथ कराई जाएगी।
Also Check:
- BGMI Ban in India
- How to get YouTube Premium Free
- JEE Main Registration 2022
- How To Get Student Scholarship In India
- Great Chance to Win Rs 3 Lakh For Class 9 to 12 Students
परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?
JAC Board Exam Pattern 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची इस बार कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा दो चरणों में कराने की फैसला की थी। लेकिन जैक बोर्ड में अध्यक्ष उपाध्यक्ष की नियुक्ति समय पर नहीं होने से साथ ही कोरोना के आ जाने से विद्यार्थियों की परीक्षा समय पर नहीं हो सकी। विद्यार्थियों की पहले चरण की परीक्षा जनवरी में ऑब्जेक्टिव होना था। वही मई में दूसरे चरण की परीक्षा सब्जेक्टिव होना था। अब यही दोनों परीक्षा जून के महीने में एक ही बार कराई जाएगी। लेकिन पहले चरण की परीक्षा व दूसरे चरण की परीक्षा दोनों एक साथ कराई जाएगी। जिस प्रकार मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा हो रही है उसी प्रकार से कक्षा आठवीं नौवीं व 11वीं की भी बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में 3 घंटे का समय मिलेगा। जिसमें डेढ़ घंटे में उन्हें पहले चरण की परीक्षा जो कि ऑब्जेक्टिव देना होगा,वही बचे हुए डेढ़ घंटे में विद्यार्थियों को दूसरे चरण की सब्जेक्टिव की परीक्षा देना होगा और सब्जेक्टिव की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर दी जाएगी, साथ ही ऑब्जेक्टिव की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी।
Also Read: JAC 10th 12th Results 2022 समय पर-शिक्षा मंत्री
JAC Board | Expected Dates |
---|---|
Board | Jharkhand Board |
JAC 8th Exam 2022(Expected) | June |
JAC 9th Exam 2022(Expected) | June |
JAC 11th Exam 2022(Expected) | June |
Exam Pattern | Subjective + Objective |
Model Paper | Click Here(Please Find) |
Syllabus | Click Here |
Video | Click Here |
Join Us On Telegram | Click Here |
Follow Us On YouTube | Click Here |
मॉडल प्रश्न पत्र कब तक होगा जारी?
JAC Board Model Paper 2022:स्कूली शिक्षा में साक्षरता विभाग की तरफ से झारखंड अकादमी काउंसिल की बोर्ड परीक्षा के लिए पहले ही पहले चरण की परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है। वहीं अब दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी करना बचा हुआ है जो कि मई के महीने में जारी होने की संभावना है।
सिलेबस क्या होगा?
झारखंड अकादमी काउंसिल ने दो चरणों में परीक्षा लेने का फैसला कर के सिलेबस भी उसी की तरह से जारी किया था तो विद्यार्थियों को परेशानी ना हो इसलिए उसमें किसी भी तरह के बदलाव नहीं किया गया है। विद्यार्थियों को पढ़ना उसी तरह से है बस उन्हें दोनों परीक्षा साथ में देना होगा।