JAC Board 8th,9th,10th,11th,12th Exam Date/ Time-Table 2022 To Be Relese Soon : झारखंड बोर्ड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मैट्रिक और इंटर के साथ-साथ कक्षा 8वीं 9वीं व 11वीं की परीक्षा बहुत ही जल्द जाने क्या है पूरी न्यूज़.

जैक बोर्ड के सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकलकर क्या आ रही है कि उनकी बोर्ड परीक्षा तिथि बहुत ही जल्द हो सकती है जा रही।
झारखंड बोर्ड एकेडमिक काउंसिल जैक (JAC Board exam Date 2022)अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति कि अधिसूचना मंगलवार को जारी हो गई है। डॉ अनिल कुमार महतो जैक बोर्ड(JAC Board)के अध्यक्ष के पद के लिए चुने गए हैं वहीं डॉ विनोद सिंह झारखंड एकेडमी काउंसिल के नए उपाध्यक्ष के पद के लिए चुने गए हैं। Also Read:CBSE Term 2 Sample Paper 2022 Class 12 PDF Download
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने 10 दिसंबर 2021 को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री की घोषणा से 38 दिन के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई । स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा है कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का कार्यकाल प्रभार ग्रहण करने कि तिथि से 3 वर्ष का होगा झारखंड काउंसिल में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पिछले 15 सितंबर से खाली थे। Also Read:CBSE Term 2 Sample Paper 2022 Class 10 PDF Download
आज से देंगे योगदान
जैक के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बुधवार को अपना योगदान देंगे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के योगदान के साथ ही जाए के कार्य में तेजी आएगी परीक्षा संबंधित कार्यों पर जल्द निर्णय की संभावना है। विद्यार्थियों को अब नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति हो जाने के बाद परीक्षा संबंधित सारी सूचना Jharkhandlab.com पर मिलेगा और साथ ही साथ यूट्यूब (YouTube) पर भी मिलेगा तो आप कृपया करके दोनों जगह हमें फॉलो कर ले ताकि आप सभी को सभी जानकारी मिल पाए।
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर निर्णय जल्द
जैक के नए अध्यक्ष डॉ अनिल महतो ने कहा कि समय पर परीक्षा और रिजल्ट जारी करने कि उनकी प्राथमिकता होगी। वर्ष 2022 की मैट्रिक और इंटर(JAC Board 10th 12th Exam Date 2022) की परीक्षा पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि योगदान देने के साथ ही साथ व परीक्षा संबंधित कार्यों की पूरी जानकारी लेंगे और इस संबंध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा जो परीक्षा नहीं हो सकी है उसे जल्द से जल्द कराया जाएगा। For All Syllbabus
वर्ष 2022 की परीक्षा है लंबित(JAC Board exam 2022)
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए शिक्षा विभाग ने वर्ष 2022 की कक्षा आठवीं,नौवीं व ग्यारहवीं और मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 2 टर्म में लेने की बात कही थी। इसके तहत मैट्रिक और इंटर (Board exam 2022)के प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर और कक्षा आठवीं नौवीं और ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा जनवरी में होने थे ,लेकिन अब तक यह परीक्षा नहीं हो सकी इनकी तिथि अब जल्द घोषित होने की संभावना है।
क्या एक ही चरण में होगी सारी परीक्षाएं
जैसा कि कुछ दिन पहले बहुत सारे न्यूज़ में आ रहा था कि जैक बोर्ड की होने वाली परीक्षाएं अब दो टर्म में ना होकर एक ही बार कराया जाएगा। लेकिन हम आपको बता दें कि अभी तक जैक बोर्ड के तरफ से या फिर स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि आखिर परीक्षा कैसे होगी। अब जैक बोर्ड में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति हो गई है अब आप की परीक्षा कैसे होगी कितने टर्म में होगी कितना सलेबस पूछा जाएगा यह सारी चीजें आप लोग को बहुत ही जल्द देखने को मिलेगा । आप हमें जरुर से फॉलो कर ले ताकि आपको सारा जैक बोर्ड से रिलेटेड ऑफिशियल जानकारी मिल पाए।
Syllabus | Links |
---|---|
1st Term And 2nd Term | Click Here |
Cms,poly,eng and etc.(IMP) | Click Here(Download All) |
75% Reduced Syllabus | Click Here |
LIVE Test | Click Here |
