JAC Board 2023 कक्षा आठवीं से 12वीं तक की परीक्षा तिथि एवं परीक्षा पैटर्न पर लगी मुहर साथ ही जाने कब होगी प्रैक्टिकल की परीक्षा !

JAC Board 2023:जैक बोर्ड कक्षा आठवीं से 12वीं तक की परीक्षा तिथि एवं परीक्षा पैटर्न पर लगी मुहर साथ ही जाने कब होगी प्रैक्टिकल की परीक्षा.

JAC-Board-2023
JAC-Board-2023

रांची:झारखंड में मैट्रिक इंटरमीडिएट की परीक्षा समेत आठवीं, नौवीं व 11वीं की(JAC Board 8th to 12th Exam 2023 Dates) एक परीक्षा पर बुधवार को मुहर लग गई। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस पर अंतिम सहमति बनी। शिक्षा सचिव ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल (JAC Practical Exam 2023)संबंधित विषयों की प्रायोगिक परीक्षा स्कूलों में आयोजित करने का निर्देश दिया। इसमें स्कूल के शिक्षकों के अलावा संबंधित विषय के दूसरे स्कूल के दो शिक्षक भी शामिल होंगे। उनकी निगरानी में ही प्रैक्टिकल का काम संचालित होगा।

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा

ओएमआर शीट(OMR Sheet) और उत्तरपुस्तिकाओं(Answersheet) दोनों पर होंगी। वहीं आठवीं, नौवीं व 11वीं की परीक्षा सिर्फ ओएमआर शीट(OMR Sheet) पर ली जाएंगी। मैट्रिक इंटरमीडिएट की के लिए जैक पांच-पांच मॉडल (JAC 10th 12th Model Paper 2023)परीक्षा के हरण के बचे-पाच माझाट पर ऑब्जेक्टिव परीक्षा और उत्तरपुस्तिका पर सब्जेक्टिव परीक्षा के लिए अलग अलग मॉडल प्रश्नपत्र(Model Paper) जारी करेगा। वहीं, आठवीं, नौवीं व 11वीं की ओएमआर शीट पर होने वाली परीक्षा के लिए तीन- तीन मॉडल प्रश्नपत्र (JAC 9th 11th Model Paper 2023 )जारी किये जाएंगे। शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने जैक को परीक्षा की तैयारी करने का निर्देश दिया है।

बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमार पासी, जैक अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार महतो, सचिव महीप कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Also Read:

फरवरी-मार्च से शुरू हो सकेंगी परीक्षाएं

मैट्रिक(JAC 10th Exam Date 2023) और इंटरमीडिएट(JAC 12th Exam Dates 2023) की परीक्षाए फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च(JAC Board Exam 2023) के प्रथम सप्ताह से शुरू हो सकेगी। इसका संचालन मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह तक होगा। शिक्षा सचिव ने जैक (JAC Board 2023)को एक बार में ही परीक्षा के संबंध में तैयारी का निर्देश दे दिया है। अब जैक तय करेगा कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा पहले ली जाए या फिर आठवीं, नौवीं व 11वीं की ओएमआर शीट पर पहली पहले ली जाए।

पहले हो सकेगी प्रायोगिक परीक्षा

फरवरी 2023 में ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की प्रायोगिक(JAC Board 10th 12th Practical Exams 2023) परीक्षा हो सकेगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए जो परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे उसमें ही नौवीं व 11वीं की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी क व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

ऐसे रहेंगे प्रश्न-Question Pattern

राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं से 12वीं तक एक ही टर्म में सिर्फ वार्षिक परीक्षा होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रविकुमार की अध्यक्षता में बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी।

तय हुआ कि 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा जहां ओएमआर शीट एवं उत्तर पुस्तिका दोनों पर ली जाएगी, वहीं 8वीं 9वीं व 11वीं की परीक्षा सिर्फ ओएमआर सीट पर ली जाएगी। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए सचिव ने कहा कि 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में प्रत्येक विषयों में 40 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी, जबकि इतने ही अंकों की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर होगी। 40 अंकों के जहाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं 40 अंकों में अति लघु उत्तरीय लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

JAC Board 8th to 12th Exam 2023- FAQ’s

जैक बोर्ड कक्षा 8वीं-12वीं की परीक्षा कब होगी ?

जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटर के परीक्षा मार्च में होगी एवं आठवीं नौवीं 11वीं की परीक्षा मैट्रिक और इंटर के बोर्ड के परीक्षा के बाद होगी.

क्या फिर से जारी होगा नया सिलेबस ?

नहीं

Important Link

Join TelegramClick Here
Google NewsClick Here
WhatsAppClick Here

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment