JAC Board 2022 : जैक ने आकांक्षा 40 के साथ ही साथ कई परीक्षाओं की फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है ,जाने सभी परीक्षाओं की फॉर्म भरने की तिथि |

रांची:जैक ने आकांक्षा समेत छात्रवृत्ति परीक्षा, आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी है. जैक द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है. आवेदन अब 30 मई तक जमा होंगे. आकांक्षा मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति परीक्षा, मॉडल विद्यालय नामांकन प्रवेश परीक्षा, नेतरहाट विद्यालय के तर्ज पर संचालित विद्यालय एवं इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग में नामांकन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाई गई है. आवेदन ऑनलाइन जमा लिया जा रहे हैं. परीक्षा की तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है.
एग्जाम फॉर्म कहां से भरे ?
आप आकांक्षा 40 एग्जाम के फॉर्म को इस वेबसाइट से जाकर भर सकते हैं, jac.jharkhand.gov.in, इस वेबसाइट पर जाने के बाद रीसेंट अनाउंसमेंट पर जाइए आपको वहां पर एक ऑप्शन आएगा aakanksha clat exam 2022 उस ऑप्शन को क्लिक करें और अपना एग्जाम फॉर्म भरे |
क्या है Aakanksha फॉर्म भरने की प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट?
1 आकांक्षा क्लैट एग्जाम सिर्फ लैपटॉप और कंप्यूटर के द्वारा ही भरा जा सकता है मोबाइल ब्राउजर इसमें सपोर्ट नहीं करेगा |
2 जिन उम्मीदवार के पास उनके क्लास 10th year 2022 का रोल कोड और रोल नंबर होगा वही सिर्फ इस फॉर्म को भर सकते हैं |
3 आकांक्षा एंट्रेंस एग्जाम 2022 का जब आप फॉर्म भर लेंगे तब उसे याद से प्रिंट करके अपने पास रख ले |
4 प्रिंटेड एप्लीकेशन फॉर्म ( aakanksha form) को और साथ में एक फोटो कॉपी अपने सेकेंडरी एग्जाम 2022 एडमिट कार्ड का और कास्ट सर्टिफिकेट (if applicable) दिव्यांग सर्टिफिकेट (if applicable) आपको जमा करना है डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन (DEO) ऑफिस में जोआपके जिले में है.
5 अगर आपको आकांक्षा ऑनलाइन फॉर्म भरने में या और कोई भी परेशानी हो रहा है तो सीधा इस ईमेल से कांटेक्ट कर सकते हैं – JAC.Form.HelpDesk@gmail.com / ITHelp.JAC@gmail.com
एग्जाम पैटर्न क्या होगा ?
- प्रश्नपत्रों की संख्या: 2 (इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए 1 और चिकित्सा उम्मीदवारों के लिए 1)
- परीक्षा की अवधि: 180 मिनट
- प्रश्नों की संख्या: 120
- प्रश्नों के प्रकार: वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न
- कुल अंक: 120
- अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को 1 अंक प्रदान किया जाएगा।
- नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

RECOMMENDED:
- JAC Board class 11th second term exam date 2022
- JAC Board class 9th second term exam date 2022
- JAC Board class 8th second term exam date 2022
Registration started from | 18.05.2022 |
Last Date of registration | 30.05.2022 |
Download Official Notice | Click here to download |
Official Website | Click Here To Apply |
join us on Telegram | click here |
join us on Youtube | click here |
join us on Google News | click here |
Question 1: what is the last date to fill the exam form ?
Answer: 30.05.2022
Question 2: when did the registration start ?
Answer:
Question 3: what is the official website to fill aakanksha clat entrance 2022 exam form ?
Answer: jac.jharkhand.gov.in
Question 4: who can give aakanksha exam 2022 ?
Answer: only 10th passed students