JAC Board 12th Result 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची इंटर की परीक्षा के बाद रिजल्ट कब तक जारी करेगी. यहां से आप जान सकते हो.

रांची :झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक और इंटर के परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरू करा रही है. इंटर के परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरू होकर के 25 अप्रैल 2022 तक चलेंगे. इंटर (JAC Board 12th Resulst Date 2022) की दोनों चरण की परीक्षा एक ही बार कराने की फैसला किया गया है जिसमें की सुबह के 2:00(Pm) से 03:35(Pm) तक पहले चरण की परीक्षा होगी वही दूसरे चरण की परीक्षा 03:40(Pm) से दोपहर के 05:20(Pm) तक कराया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल इस बार अपने बोर्ड परीक्षा का कॉपियों का मूल्यांकन बहुत ही जल्द शुरू कर देगा.
कॉपियों का मूल्यांकन कैसे होगा?
How will the copies be evaluated?:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक इंटर की दोनों चरण की परीक्षा एक बार में कराने की फैसला की है.
इंटर कि पहले चरण की परीक्षा ओएमआर सीट पर होगी वह ओएमआर(OMR) पर हुई परीक्षा का मूल्यांकन किसी शिक्षक के द्वारा नहीं किया जाएगा. ओएमआर शीट पर दी गई हुई परीक्षा का मूल्यांकन मशीन के द्वारा की जाती है,इसलिए अपने ओएमआर शीट पर किसी भी तरह की गलती ना करें और ओएमआर पर अपने आंसर के साथ ही साथ अपना जानकारी में गलती ना करें. दूसरे चरण की परीक्षा का उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा। इस बार विद्यार्थियों थोड़ी राहत दी गई है। कॉपियों का मूल्यांकन में इस बार स्टेप मार्किंग(Step-Marking) भी किया जाएगा।
इंटर का रिजल्ट कब तक होगा जारी?
When will the Intermediate result be released?:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जून तक में जारी करेगा।
Also Check:
- JAC Board:7 लाख बच्चों की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी पर ग्रहण
- JSSC Revised Calendar 2022
- KGF Chapter 2 Release Date Announced, Review, Grate Rating
JAC 12th Results 2022 | Dates/Links |
---|---|
Board | JAC(Jharkhand State Board) |
12th Result 2022 | June(Expected) |
Result Website | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Us On Telegram | Click Here |
Follow Us On YouTube | Click Here |
Follow Us On Google News | Click Here |