---Advertisement---

JAC Board 11th Important Update 2025: जैक ने एडमिट कार्ड जारी करने से पहले किया बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिस जारी, सभी विद्यार्थियों को जानना अनिवार्य

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC Board 11th Important Update 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची बोर्ड की परीक्षा में के महीने में कराई जाएगी उससे पहले जैक बोर्ड की तरफ से बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिस जारी की गई है जो की सभी कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को जानना बेहद ही जरूरी है. यह नोटिस 8 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है.

कक्षा ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए Admit Card जारी करने से पहले जैक बोर्ड ने ऑनलाइन संधारित(Registration) किए गए डाटा में संशोधन करने का विचार किया है जो की 9 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगा एवं संशोधन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तक रहेगी. संशोधन की प्रक्रिया जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.inसी हो पाएगा या फिर Jharkhandlab.com से भी कर पाएंगे.

JAC Board 11th Important Update 2025
JAC Board 11th Important Update 2025

क्या है यह JAC Board की संशोधन प्रक्रिया ?

JAC Class 11th Correction Window 2025: जैक बोर्ड के द्वारा कक्षा 11वीं की विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने से पूर्व संशोधन की प्रक्रिया कराई जा रही है जो की बहुत ही जरूरी है क्योंकि अक्सर होता है कि विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन करने के समय कुछ गलतियां हो जाती है जिस वजह से विद्यार्थियों को बहुत समस्या होती है. विद्यार्थी को किसी भी प्रकार का कोई समस्या ना हो एवं उनके डॉक्यूमेंट में कुछ गलत छप करके ना आए इस वजह से गलतियों को सुधारने का या मौका दिया जाता है जहां पर विद्यार्थी अपना नाम अपने माता-पिता का नाम डेट ऑफ बर्थ सभी जानकारी को सुधार सकते हैं. इसके अलावे विद्यार्थी फोटो सिग्नेचरएवं चूने गए विषय एक्सट्रीम सभी चीजों में बदलाव अभी किया जा सकता है. विद्यार्थी अपने आवेदन फार्म का अवलोकन स्टूडेंट आईडी (Students ID) के जरिए कर पाएंगे जो कि विद्यार्थियों के Examinee Information Sheet(Checklist) पर उपलब्ध है और यह विद्यार्थियों को अपने स्कूल एवं कॉलेज के द्वारा दिया जाएगा.

खुशखबरी कक्षा 11वीं कब जारी होगा एडमिट कार्ड | JAC Board 11th Exam 2025 New Update 2025 | JAC Board

संशोधन की प्रक्रिया

जैक बोर्ड के द्वारा बताए गए संशोधन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है जिसे नीचे दिया गया है विद्यार्थी या शिक्षक इन्हीं प्रक्रिया को फॉलो करते हुए सारे जानकारी विद्यार्थियों का देख सकते हैं या फिर उसमें संशोधन कर सकते हैं.

  1. छात्र/छात्राएं परिषद् के पोर्टल पर “Student Login” के माध्यम से लॉगिन करेंगे, जहाँ उन्हें परिषद् द्वारा आवंटित Student ID दर्ज करनी होगी। इसके बाद वे अपने Examinee Information Sheet को देख सकेंगे।
  2. यदि जानकारी देखने के बाद किसी प्रकार का संशोधन आवश्यक हो, तो छात्र/छात्रा संबंधित फील्ड का चयन करें और “Forward and Submit to Principal” बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन सबमिट करें।
  3. छात्र/छात्रा द्वारा भेजे गए अनुरोध के आधार पर संबंधित +2 विद्यालय या महाविद्यालय अपने School Login से पोर्टल पर लॉगिन करेंगे (User ID/Password का उपयोग कर)। जिन छात्रों ने संशोधन का अनुरोध किया होगा, उनके नाम के सामने “Edit” का विकल्प दिखेगा। वहां क्लिक कर आवश्यक संशोधन किया जा सकता है। संशोधन की स्वीकृति के बाद, संशोधित चेकलिस्ट का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखा जा सकता है।
  4. यह अंतिम अवसर है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार के संशोधन या आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

नोट: समय रहते सभी विद्यार्थी अपना एप्लीकेशन का एक बार अवश्य जांच कर ले एवं किसी भी प्रकार का अगर किसी में संशोधन का जरूरत है तो वह भी समय रहते अवश्य करवा लेंगे. क्योंकि यह अंतिम मौका है और इसके बाद आपका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. इसके बाद किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

Important Link
Click Here to Open And Know More about correction Windownew con gif
Model Paper
Admit Card
Timetable

जैक बोर्ड कक्षा 11वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब किया जाएगा ?

जैक विद्यार्थियों को बता दे की जैक 2025 कक्षा 11वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड संशोधन प्रक्रिया खत्म होने के एक सप्ताह तक में एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.

जैक बोर्ड कक्षा 11वीं संशोधन की प्रक्रिया का अंतिम तिथि क्या है ?

जैक बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों को संशोधन करने का एक अच्छा अवसर दिया गया है. विद्यार्थियों की संशोधन की प्रक्रिया 9 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी जिनकी अंतिम तिथि या 15 अप्रैल 2025.

निष्कर्ष

जैक बोर्ड का कक्षा 11वीं की बोर्ड की परीक्षा से पहले जैक बोर्ड ने Correction Portal/Window विद्यार्थियों के लिए खोल दिया है. विद्यार्थी अपना आवेदन का जांच कर लेंगे एवं किसी भी प्रकार का कोई समस्या हो तो उसको सुधार करवा लेंगे. यह जानकारी कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं लाभदाई है. अगर विद्यार्थियों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं. धन्यवाद !

Jharkhandlab

Hello, I am Vikash Kumar, the owner of this website from Jharkhand. I have over three years of experience in blogging. On this website, you will find blogs in various categories, including job postings, educational news, technology, gaming, and earning. I have been blogging for the past four years and have explored multiple niches. If you wish to contact me, please reach out via support@jharkhandlab.com. Thank you!

Related Post

3 thoughts on “JAC Board 11th Important Update 2025: जैक ने एडमिट कार्ड जारी करने से पहले किया बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिस जारी, सभी विद्यार्थियों को जानना अनिवार्य”

    • Hii Navya,
      You go to your school and ask for your checklist. After asking for the checklist, mark whatever correction is to be done and tell them that I need to get it corrected. They will make the correction and give it to you.

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.