JAC Board 11th Important Update 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची बोर्ड की परीक्षा में के महीने में कराई जाएगी उससे पहले जैक बोर्ड की तरफ से बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिस जारी की गई है जो की सभी कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को जानना बेहद ही जरूरी है. यह नोटिस 8 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है.
कक्षा ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए Admit Card जारी करने से पहले जैक बोर्ड ने ऑनलाइन संधारित(Registration) किए गए डाटा में संशोधन करने का विचार किया है जो की 9 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगा एवं संशोधन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तक रहेगी. संशोधन की प्रक्रिया जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.inसी हो पाएगा या फिर Jharkhandlab.com से भी कर पाएंगे.

क्या है यह JAC Board की संशोधन प्रक्रिया ?
JAC Class 11th Correction Window 2025: जैक बोर्ड के द्वारा कक्षा 11वीं की विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने से पूर्व संशोधन की प्रक्रिया कराई जा रही है जो की बहुत ही जरूरी है क्योंकि अक्सर होता है कि विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन करने के समय कुछ गलतियां हो जाती है जिस वजह से विद्यार्थियों को बहुत समस्या होती है. विद्यार्थी को किसी भी प्रकार का कोई समस्या ना हो एवं उनके डॉक्यूमेंट में कुछ गलत छप करके ना आए इस वजह से गलतियों को सुधारने का या मौका दिया जाता है जहां पर विद्यार्थी अपना नाम अपने माता-पिता का नाम डेट ऑफ बर्थ सभी जानकारी को सुधार सकते हैं. इसके अलावे विद्यार्थी फोटो सिग्नेचरएवं चूने गए विषय एक्सट्रीम सभी चीजों में बदलाव अभी किया जा सकता है. विद्यार्थी अपने आवेदन फार्म का अवलोकन स्टूडेंट आईडी (Students ID) के जरिए कर पाएंगे जो कि विद्यार्थियों के Examinee Information Sheet(Checklist) पर उपलब्ध है और यह विद्यार्थियों को अपने स्कूल एवं कॉलेज के द्वारा दिया जाएगा.
संशोधन की प्रक्रिया
जैक बोर्ड के द्वारा बताए गए संशोधन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है जिसे नीचे दिया गया है विद्यार्थी या शिक्षक इन्हीं प्रक्रिया को फॉलो करते हुए सारे जानकारी विद्यार्थियों का देख सकते हैं या फिर उसमें संशोधन कर सकते हैं.
- छात्र/छात्राएं परिषद् के पोर्टल पर “Student Login” के माध्यम से लॉगिन करेंगे, जहाँ उन्हें परिषद् द्वारा आवंटित Student ID दर्ज करनी होगी। इसके बाद वे अपने Examinee Information Sheet को देख सकेंगे।
- यदि जानकारी देखने के बाद किसी प्रकार का संशोधन आवश्यक हो, तो छात्र/छात्रा संबंधित फील्ड का चयन करें और “Forward and Submit to Principal” बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन सबमिट करें।
- छात्र/छात्रा द्वारा भेजे गए अनुरोध के आधार पर संबंधित +2 विद्यालय या महाविद्यालय अपने School Login से पोर्टल पर लॉगिन करेंगे (User ID/Password का उपयोग कर)। जिन छात्रों ने संशोधन का अनुरोध किया होगा, उनके नाम के सामने “Edit” का विकल्प दिखेगा। वहां क्लिक कर आवश्यक संशोधन किया जा सकता है। संशोधन की स्वीकृति के बाद, संशोधित चेकलिस्ट का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखा जा सकता है।
- यह अंतिम अवसर है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार के संशोधन या आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
नोट: समय रहते सभी विद्यार्थी अपना एप्लीकेशन का एक बार अवश्य जांच कर ले एवं किसी भी प्रकार का अगर किसी में संशोधन का जरूरत है तो वह भी समय रहते अवश्य करवा लेंगे. क्योंकि यह अंतिम मौका है और इसके बाद आपका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. इसके बाद किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
Important Link |
---|
Click Here to Open And Know More about correction Window![]() |
Model Paper |
Admit Card |
Timetable |
जैक बोर्ड कक्षा 11वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब किया जाएगा ?
जैक विद्यार्थियों को बता दे की जैक 2025 कक्षा 11वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड संशोधन प्रक्रिया खत्म होने के एक सप्ताह तक में एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
जैक बोर्ड कक्षा 11वीं संशोधन की प्रक्रिया का अंतिम तिथि क्या है ?
जैक बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों को संशोधन करने का एक अच्छा अवसर दिया गया है. विद्यार्थियों की संशोधन की प्रक्रिया 9 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी जिनकी अंतिम तिथि या 15 अप्रैल 2025.
निष्कर्ष
जैक बोर्ड का कक्षा 11वीं की बोर्ड की परीक्षा से पहले जैक बोर्ड ने Correction Portal/Window विद्यार्थियों के लिए खोल दिया है. विद्यार्थी अपना आवेदन का जांच कर लेंगे एवं किसी भी प्रकार का कोई समस्या हो तो उसको सुधार करवा लेंगे. यह जानकारी कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं लाभदाई है. अगर विद्यार्थियों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं. धन्यवाद !
How we can change our subject
Hii Navya,
You go to your school and ask for your checklist. After asking for the checklist, mark whatever correction is to be done and tell them that I need to get it corrected. They will make the correction and give it to you.
Sir Mera adhar card mai name or dob alag hai or marksheet mai v to kya mera apaar I’d nahi banega