JAC Board 10th 12th New Datesheet 2025:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड के द्वारा अभी मैट्रिक एवं इंटर की कुछ विषयों के लिएनई परीक्षा तिथि को जारी कर दिया गया है. जैक बोर्ड के द्वारा 28 फरवरी 2025 को नई परीक्षित थी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. विद्यार्थी यहां से जान सकेंगे की कौन-कौन सी परीक्षाओं की तिथि जारी की गई है. इसलिए विद्यार्थी इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि पूरी जानकारी विद्यार्थियों को मिल पाए एवं विद्यार्थियों का कोई भी परीक्षा छूटे ना, इसके अलावा विद्यार्थी अपने दोस्तों के साथ भी विशेष साझा कर दें ताकि किसी भी विद्यार्थी का परीक्षा किसी भी हाल में न छूट जाए.

JAC Board 10th 12th New Datesheet 2025
Name of Organization | Jharkhand Academic Council, Ranchi |
---|---|
Category | JAC Board |
Class | 10th & 12th |
Question Type | Objective & Subjective |
Hindi A & B | 07 March 2025 |
Science | 08 March 2025 |
Practical & I.A Exam New Date | 10 March to 25 March 2025 |
Admit Card | Same |
Official Website | https://jac.jharkhand.gov.in |
Telegram | Join Us |
जैक ने जारी किया नई मैट्रिक के लिए नया परीक्षा तिथि
जैक बोर्ड के द्वारा कक्षा दसवीं के विज्ञान एवं हिंदी की बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था हिंदी(A-B) की बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी 2025 को हुई थी एवं विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी 2025 को हुई थी. इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिस वजह से उनकी परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. जैक बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए नई परीक्षा तिथि को जारी कर दिया है. हिंदी(A-B) की बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च 2025 को कराया जाएगा. वही विज्ञान के बोर्ड की परीक्षा 8 मार्च 2025 को कराया जाएगा. इन परीक्षाओं का आयोजन प्रथम पाली में कराया जाएगा जिसका समय 9:45 सुबह से लेकर के 1:00 दोपहर तक कराई जाएगी.विद्यार्थियों को यह भी बता दे कि इन परीक्षाओं के लिए फिर से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा जो पहले एडमिट कार्ड जारी किया गया है वही एडमिट कार्ड मान्य होगा. इसके अलावे बोर्ड की परीक्षा का जो परीक्षा केंद्र है उसमें भी किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा विद्यार्थी जिस परीक्षा केंद्र में जाकर के अपनी परीक्षा दे रहे हैं इस परीक्षा केंद्र में जा करके विद्यार्थियों को इन विषयों की परीक्षा फिर से देनी होगी.
Also Read:
- JAC Board 8th 9th 11th exam date 2025; जाने कब होगी बोर्ड की परीक्षा !
- Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana; खुशखबरी महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे पैसे यहां से देखें तारीख़
जैक ने मैट्रिक एवं इंटर की प्रेक्टिकल की परीक्षा तिथि में किया संशोधन.
जैक बोर्ड के द्वारा मैट्रिक एवं इंटर की प्रौद्योगिकी एवं आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा जो की 4 मार्च से लेकर के 20 मार्च के बीच में होनी थी वह परीक्षा अब 10 मार्च से लेकर के 25 मार्च 2025 तक स्कूल स्तर पर आयोजित कराई जाएगी या परीक्षा दोनों पालियो में कराई जाएगी आंतरिक मूल्यांकन का अंक विद्यालय महाविद्यालय के द्वारा जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा इसके लिए दिशा निर्देश जैक बोर्ड के ऑफिसर वेबसाइट पर उपलब्ध है.
निष्कर्ष
जैक बोर्ड के द्वारा प्रश्न पत्रलीक हो जाने की वजह से जैक बोर्ड की कक्षा दसवीं की दो परीक्षा रद्द कर दी गई थी जिसका नया परीक्षा तिथि जारी कर दिया गया है विद्यार्थी अपने बोर्ड की परीक्षा समय पर दें ताकि उनका रिजल्ट खराब ना हो क्योंकि अगर विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित हो जाते हैं तो विद्यार्थियों का रिजल्ट फेल आएगा,इसके अलावे जैक बोर्ड ने प्रौद्योगिकी एवं आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा को भी स्थगित करके नया तिथि को जारिक किया है परीक्षा 10 मार्च से ले करके 25 मार्च तक कराया जाएगा.