JAC Board 10th 12th Model Paper 2023 Date,आ गया साथ ही इस महीने में होगी बोर्ड परीक्षा !

JAC Board 10th 12th Model Paper 2023 Date,मॉडल प्रश्न पत्र कब तक जारी किया जाएगा कितने सेट जारी किए जाएंगे एवं कौन से महीने में झारखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा होगी आप यहां से जान सकते हैं इसे जानने के लिए पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें

JAC-Board-10th-12th-Model-Paper-2023
JAC-Board-10th-12th-Model-Paper-2023

Ranchi:झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के साथ ही आठवीं, नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों का भी परीक्षा एक ही बार ली जाएगी। इन विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों द्वारा पूरे साले बस के आधार पर मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया जा रहा है फरवरी माह में बोर्ड परीक्षाएं होंगी जनवरी तक विद्यार्थियों को बदले पैटर्न के आधार पर मुख्य विषयों का 1-1 मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया जाएगा. हालांकि इसके पूर्व परीक्षाएं टर्म में होनी थी, जिसके आधार पर मॉडल प्रश्न पत्र भी तैयार किया गया था. लेकिन अब नए पैटर्न के आधार पर मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया जा रहा है.

शिक्षकों को पूरे सालेबस के आधार पर बदले हुए पैटर्न पर फिर से मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करने को कहा गया है. परीक्षा अब सिर्फ साल में एक बार कराई जाएगी. Also Check:E Kalyan Jharkhand Scholarship 2022-2023 Apply Now!

Join TelegramJoin Now
Join WhatsApp Join Now

JAC Board 10th 12th Model Paper 2023 Details:- Overviews

Name of OrganisationJharkhand Academic Council, Ranchi
CategoryModel Paper
ArticleJAC Board 10th 12th Model Paper 2023
StateJharkhand
10th Exam MonthFeb-March
12th Exam MonthFeb-March
Model Paper DateNext Month
Model Paper Expected Releasing Date 15th January 2023
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
TelegramJoin Us
Overview

Also, Check

इस सत्र में दसवीं बारहवीं विद्यार्थियों को एक ही बार परीक्षा होगी अगले माह तक मॉडल प्रश्न पत्र आने की संभावना है बदले पैटर्न पर प्रश्न पत्र जारी होगा जिससे विद्यार्थियों को पैटर्न समझने में आसानी होगी.

-निर्मला बरेलिया,डीईओ पूर्वी सिंहभूम

 कैसे रहेंगे बोर्ड में प्रश्न ?

JAC Board New Question Pattern 2023:झारखंड बोर्ड (JAC Board)का नया पैटर्न के आधार पर विद्यार्थियों के प्रश्न में ऑब्जेक्टिव टाइप शार्ट क्वेश्चन फिल इन द ब्लैंक्स और लॉन्ग क्वेश्चन शामिल किए जाएंगे. इसी के आधार पर शिक्षकों को मॉडल प्रश्न पत्र बनाने को कहा गया है जो कि शिक्षक मॉडल प्रश्न पत्र बनाने में लगे हुए हैं.

पिछले बार परीक्षा 2 टर्म में हुआ था पहले टर्म की परीक्षा और दूसरी टर्म परीक्षा 40 40 अंकों की ली गई थी. जिसमें पहले टंकी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप और दूसरे की परीक्षा में सब्जेक्ट टाइप प्रश्न पूछे गए थे वहीं 20 नंबर के इंटरनल के माध्यम से विद्यार्थियों को दिया गया था. इस बार पूरे सालेबस से एक ही बार में फरवरी-मार्च बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी.

Important Links :

Google NewsClick Here
TelegramClick Here
WhatsappClick Here
Conclusion

उम्मीद करते हैं या आर्टिकल(JAC Board 10th 12th Model Paper 2023 Date,आ गया साथ ही इस महीने में होगी बोर्ड परीक्षा !) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment