JAC 9th 2 Term Model Paper 2022 Kab Ayega (Date Announced)

JAC 9th 2 Term Model Paper 2022:झारखंड ऐकेडमिक काउंसिल रांची जैक कक्षा 9वीं का मॉडल प्रश्न पत्र कब तक जारी करेगा और कितने मॉडल प्रश्न पत्र जारी होंगे दूसरे चरण की परीक्षा के लिए आप यहां से जान सकते हैं.

JAC-9th-2-Term-Model-Paper-2022
JAC-9th-2-Term-Model-Paper-2022

राँची: झारखंड ऐकेडमिक काउंसिल रांची जैक 9वीं बोर्ड के सेकेंड टर्म की परीक्षा (JAC board 9th 2nd term exam date 2022)के लिए मॉडल प्रश्न पत्र(JAC Board 9th 2nd Term Model Paper 2022) जारी किए जाएंगे। 16-30 जून के बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल इसकी परीक्षा का आयोजन करेगा। इससे पहले झारखंड शैक्षिक अनुशंधान व प्रशिक्षण परिषद इसके मॉडल प्रश्न पत्र जारी करेगा।
जेसीईआरटी (JCERT)ने मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर लिया है। तीन-तीन सेट में मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए जाएंगे। सेकेंड टर्म में जिस प्रकार 40-40 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, उसी आधार पर मॉडल प्रश्नपत्र जारी होंगे। इससे छात्र-छात्रा आसानी से तैयारी कर सकेंगे।
नौवीं के पहले टर्म की परीक्षा पांच-छह मई को, 11वीं की सात से नौ मई को और आठवीं के पहले टर्म की परीक्षा 10 मई को आयोजित की गई है। अभी पहले टर्म की ओएमआर शीट के मूल्यांकन का काम शुरू नहीं हो सका है। फर्स्ट और सेकेंड टर्म की परीक्षा के अंक जोड़कर और स्कूलों से मिलने वाले आंतरिक मूल्यांकन के अंक को जोड़कर रिजल्ट जारी होगा।

Recommended

शिक्षक कर रहे मूल्यांकन, सिलेबस कब होगा पूरा:

हाई और प्लस टू स्कूल के शिक्षक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे हैं। कई स्कूलों के तो अधिकांश शिक्षक इस काम में लगा दिए गए हैं। वहीं, 17 मई से चार जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी निर्धारित है। ऐसे में नौवीं और 11वीं का पाठ्यक्रम कैसे पूरा होगा और परीक्षा का आयोजन कैसे होगा। स्कूल खुलने के बाद शिक्षकों और बच्चों के सामने सप्ताह का समय बचेगा, जिसमें उन्हें सिलेबस को पूरा करना होगा। शिक्षकों का मानना है कि अगर नौवीं और 11वीं के पहले और दूसरे टर्म की परीक्षा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की तर्ज पर एक साथ हो जाती तो अच्छा होता। अब दोबारा परीक्षा के आयोजन से परीक्षार्थियों को परेशानी से साथ-साथ सरकार का खर्च भी दोबारा होगा।

तीसरी से आठवीं के लिए संदर्भ पुस्तक होगी तैयार

झारखंड से तीसरी से आठवीं के बच्चों के लिए संदर्भ पुस्तकें तैयार करायी जायेंगी। इसके लिए झारखंड शैक्षणिक अनुशंधान व प्रशिक्षण परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को संदर्भ पुस्तक तैयार करने के लिए शिक्षकों की सूची मांगी है। हर जिले में विषय वाले ऐसे शिक्षकों जिनकी रुचि संदर्भ पुस्तक तैयार करने में है, उनका नाम देने को कहा गया है।
संदर्भ पुरस्तक में संबंधित क्लास की पाठ्यपुस्तकों से संबंधित जानकारी दूसरे किन-किन पुस्तकों में मिल सकती है, इसका जिक्र रहेगा। इन संदर्भ पुस्तक के जरिए शिक्षक बच्चों को पढ़ा भी सकेंगे। शिक्षकों के लिए एक तरह से ये पुस्तक रेफरेंस का भी काम करेगी। जेसीईआरटी के उप निदेशक प्रदीप कुमार चौबे ने सभी डीईओ-डीएसई को इसका लिंक उपलब्ध कराया है। इसके निर्माण में अभिरूचि दिखाने वाले शिक्षकों को वे इस लिंक को भेजेंगे, जिसके बाद शिक्षक संदर्भ पुस्तक तैयार करने संबंधि कार्रवाई करेंगे।

2nd Term Syllabus 2022Click Here
2nd Term Model Paper 2022Click Here (Available Soon)
Join Us On TelegramClick Here
Subscribe Us On YoutubeClick Here
Follow Us On Google NewsClick Here

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment