JAC 8th 9th 11th Term 2 Exam 2022-बड़ी खबर

Facebook
WhatsApp
Telegram

JAC 8th 9th 11th Term 2 Exam 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक कक्षा आठवीं नौवीं और 11वीं की परीक्षा को लेकर के एक महत्वपूर्ण निर्देश दिया है जो कि सभी विद्यार्थियों को जानना चाहिए.

JAC-8th-9th-11th-Term-2-Exam-2022
JAC-8th-9th-11th-Term-2-Exam-2022

रांची:राज्य में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board)की ओर से कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं (JAC Board Class 11th Term 2 Exam 2022)के टर्म 2 की परीक्षा 16 जून से होगी। इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से दिशा-निर्देश (JAC Board Class 9th Term 2 Exam 2022)जारी किया गया है। इन कक्षाओं की पहले चरण की परीक्षा समाप्त हो चुकी है जो कि ओएमआर शीट पर ली गई। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर होगी। जैक की ओर से दी गई। जानकारी के अनुसार दूसरे चरण की आयोजित की जानेवाली परीक्षा में लघु उत्तरीय, अति लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Recommend

Join Us For Latest Updates

Watch VideoClick Here
TelegramClick Here
YoutubeClick Here
Google NewsClick Here


ज्ञात हो कि इन कक्षाओं (Class 8th Term 2 Exam 2022 Jac Board)के पाठ्यक्रम में भी 25 फीसदी की कटौती की गई है। परीक्षा 75 फीसदी पाठ्यक्रम के आधार पर ली जाएगी। टर्म 2 की परीक्षा के लिए अलग अलग पाठ्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। 25 फीसदी पाठ्यक्रम कटौती के बाद शेष 75 फीसदी पाठ्यक्रम को दो भागों में बांटा गया है।
यही नहीं जैक की वेबसाइट पर कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा का माडल प्रश्न(Model Paper) पत्र भी जारी किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जैक सचिव महीप सिंह ने बताया कि पहले चरण की परीक्षा बेहद शांतिपूर्ण माहौल में हुई। और दूसरे चरण की परीक्षा भी 16 जून से शुरु होगी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं को आयोजित करने को लेकर विभागीय स्तर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

Leave a Comment