JAC 12th Practical Exam Date 2022

JAC 12th Practical Exam Date 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल राँची जैक की ओर से इंटर के लिए प्रायोगिक की परीक्षा करानी है जिसकी संभावित तिथि घोषित कर दी गई है । वहीं बोर्ड परीक्षा की तिथि के साथ-साथ कार्यक्रम कब तक जारी होगा यह भी बताया गया है। विद्यार्थियों के लिए काफी बड़ी खबर है जाने क्या है पूरे न्यूज़।

JAC-12th-Practical-Exam-Date-2022
JAC-12th-Practical-Exam-Date-2022

राँची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल राँची(JAC Board) की ओर से इस बार इंटर की परीक्षा दो चरणों में होनी थी लेकिन वह नहीं हो पाई। जिसके बाद झारखंड बोर्ड ने यह फैसला लिया कि इंटर के दोनों परीक्षा एक ही बार में ले ली जाए। इसमें पहले चरण की परीक्षा 40 अंकों की होगी वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 40 अंकों की होगी। साथ ही विद्यार्थियों का कुल मिलाकर 80 अंकों का परीक्षा होगा। बचे हुए 20 अंक अकेली विद्यार्थियों प्रायोगिक परीक्षा (JAC Practical Exam 2022)के साथ-साथ इंटरनल एसेसमेंट भी होगा। जिस विषय में प्रैक्टिकल होती है उसमें से मैं प्रैक्टिकल होगी और जो विषय प्रैक्टिकल का नहीं है, उसमें इंटरनल एसेसमेंट लिया जाएगा। प्रैक्टिकल की परीक्षा वही आंतरिक मूल्यांकन स्कूल स्तर पर किया जाएगा,यानी कि यह परीक्षा आपके स्कूल व कॉलेज में कराई जाएगी ।

Also Check

Events (Class 12)Dates/Links
BoardJharkhand Board(JAC)
JAC 12th Practical Exam 2022First Week Of March
Board Exam DateAvailable Soon
Official WebsiteClick Here
Join Us On TelegramClick Here
Follow Us On YoutubeClick Here

प्रैक्टिकल की परीक्षा कब होगी?

JAC 10th Practical Exam Date 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक इंटर के बोर्ड परीक्षा से पहले प्रैक्टिकल की परीक्षा कराऐगी। इंटर के प्रैक्टिकल की परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह में लेगी।

परीक्षा तिथि और कार्यक्रम कब तक होगा जारी?

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची अपने इंटर की बोर्ड परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम अगले एक-दो दिनों में जारी कर सकता है। जैक की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इंटर के बोर्ड परीक्षा 25 मार्च 2022 के बाद शुरू कराई जाएगी।

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment