JAC 12th Exam Date 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची (जैक) अध्यक्ष ने साफ कर दिया कि इंटर के बोर्ड परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में ले जाएगी वहीं उन्होंने संभावित तिथि की घोषणा कर दी है, साथ ही संभावित तिथि शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में की गई है।

JAC 12th Exam Date 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक के अध्यक्ष ने जारी किया इंटर की परीक्षा शुरू होने की तिथि।
राँची: झारखंड बोर्ड के अध्यक्ष ने साफ साफ कह दिया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में लिया जाएगा। वहीं उन्होंने संभावित तिथि भी जारी कर दी है कि परीक्षा 25 मार्च 2022 के बाद ले जाएगी। उन्होंने वादा किया है कि इंटर के बोर्ड परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी ऐसा इसलिए कहा है कि क्योंकि राज्य सरकार के अनुमति है कि मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू करा दी जाए। वही यह घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की उपस्थिति मैं हुई है। झारखंड बोर्ड के अध्यक्ष ने साफ-साफ कह दिया कि राज्य सरकार की अनुमति के अनुसार बोर्ड परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। अभी तिथि की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इंटर की परीक्षा 25, 26 27, 28,29 मार्च 2022 कभी भी इन तिथि से शुरू हो सकती है। Also Check: झारखंड उत्पादन सिपाही रिक्ति 2022 | Jharkhand utpad sipahi vacancy 2022
परीक्षा का रूटीन कब होगा जारी?
When Will Release JAC Board 12th Datesheet 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक इंटर की परीक्षा तिथि के साथ ही फरवरी में जारी कर दी जाएगी। जैसा की आप लोगों ने ऊपर पड़े लिया की जैक बोर्ड के अध्यक्ष ने क्या घोषणा किया है!
JAC 12th Board Exam Date 2022 Important Table
JAC Board Exam Details 2022(Details) | Details/Dates |
---|---|
➤Board | Jac Board |
➤JAC Board Exam Expected Date 2022 | After 25th March 2022 |
➤Exam Patterns | Objective + Subjective |
➤Time-Table | Click Here(Comming Soon) |
➤Official Website | Click Here |
➤Follow Us On Telegram | Click Here |
➤Follow Us On Youtube | Click Here |
परीक्षा का पैटर्न क्या रहेगा?
JAC 12th Exam Pattern 2022:झारखंड बोर्ड ने अचानक से बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव होने से अधिकतर विद्यार्थी कंफ्यूज हो गए हैं,आखिरकार परीक्षा में प्रश्न किस प्रकार से पूछा जाएंगे। जैसा कि आपको पता होगा परीक्षा पहले दो चरण में होनी थी पहले चरण की परीक्षा इंटर की दिसंबर में होने थे वही दूसरे चरण की परीक्षा होनी थी, लेकिन राज्य सरकार के अनुमति नहीं मिलने से जैक बोर्ड में अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो सकी और इसमें देर हो गया। उसी के साथ झारखंड में लॉकडाउन भी लग गया और फिर परीक्षा नहीं हो पाई। जिसके बाद स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने झारखंड बोर्ड के परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर दिया। अब जो नया पैटर्न है(Jac 12th exam new pattern 2022) उसके अनुसार विद्यार्थियों को पहले चरण की परीक्षा वह दूसरे चरण की परीक्षा दोनों एक साथ देनी होगी। पहले चरण की परीक्षा जोकि वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और उसे ओएमआर शिट में देना होगा परीक्षा। वही दूसरे चरण के परीक्षा जो कि लिखित ली जाएगी उसमें विद्यार्थियों को सब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर देना होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में 3 घंटे का समय मिलेगा जिसमें डेढ़ घंटे विद्यार्थियों को पहले चरण की परीक्षा के लिए दिया जाएगा वही बचे डेढ़ घंटे दूसरे चरण की परीक्षा के लिए दिया जाएगा.
Also Check:
- JAC board computer science syllabus 9th 10th 11th 12th 2021[ PDF]- Jharkhand lab
- JAC 2nd Term Syllabus 2022| 8th to 12th | JAC Board Syllabus 2022
सिलेबस क्या रहेगा?
JAC 12thSyllabus 2022इंटर के विद्यार्थियों के लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की तरफ से 25 फ़ीसदी की कटौती करते हुए 75 फ़ीसदी सिलेबस जारी किया गया था। सिलेबस(Syllabus-Click Here) को दो भागों में बांटा गया था जो कि पहले चरण की परीक्षा के लिए अलग वहीं दूसरे चरण की परीक्षा के लिए अलग सिलेबस था। अभी भी वही है और इसमें किसी भी तरह के बदलाव नहीं की जाएगी। बस अब विद्यार्थियों को दोनों परीक्षा साथ में देना होगा और उनसे 75% सिलेबस मैं से 50% वस्तुनिष्ठ यानी की पहले चरण की परीक्षा देनी होगी,वही बचे 50 फ़ीसदी सलेबस से आप को सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर देना होगा।
➤अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और यह जानकारी जैक बोर्ड के अध्यक्ष के द्वारा दी गई है। इसलिए सभी विद्यार्थी से ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आप हमें फॉलो करना ना भूलें।