JAC 10th 5 Set Model Paper 2023 [ Download ]

JAC 10th 5 Set Model Paper 2023 Koderma:झारखंड बोर्ड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा को देखते हुए कोडरमा के उपायुक्त ने विद्यार्थियों की अच्छी रिजल्ट के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया है जिसमें सभी विषयों का 5-5 मॉडल सेट जारी किया गया है जो कि विद्यार्थी यहां से Download कर सकते हैं.

JAC 10th 5 Set Model Paper
JAC 10th 5 Set Model Paper

कोडरमा के उपायुक्त ने जैक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 5-5 सेट मॉडल प्रश्न पत्र को जारी किया है. विद्यार्थी इस मॉडल प्रश्न पत्र से तैयारी कर एवं जैक बोर्ड के द्वारा जो मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया गया है दोनों मॉडल प्रश्न पत्र से तैयारी करने के बाद विद्यार्थियों का रिजल्ट काफी अच्छा होने की संभावना है एवं विद्यार्थियों को बता दें कि कोडरमा के उपायुक्त के द्वारा जो मॉडल प्रश्न पत्र को जारी करवाया गया है वह भी जैक बोर्ड के नए पैटर्न पर आधारित है. इसलिए विद्यार्थी जरूर इस मॉडल प्रश्न पत्र को हल करें.

JAC 10th Model Paper 2023 Details

Name of OrganisationJharkhand Academic Council Ranchi
CategoryModel Paper
ArticleJAC 10th Model Paper 2022-23
StateJharkhand
Exam TypeBoard Exam
Class10th Metric
10th Exam PatternObjective + Subjective
Released By Koderma DC
Exam MonthMarch-April
TelegramJoin Us
Overview
Join TelegramJoin Now
Join WhatsApp Join Now
Join InstagramJoin Now

क्या मॉडल प्रश्न पत्र से बोर्ड परीक्षा में प्रश्न आते हैं।

जैक बोर्ड हर बार की तरह इस बार भी मॉडल प्रश्न(JAC 10th Model Paper 2023) पत्र जारी किया है एवं पिछली बार की तरह इस बार भी दो चरण में परीक्षा नहीं कराई जाएगी। आपको बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षा दो चरणों में नहीं कराई जाएगी परीक्षा एक ही बार कराई जाएगी जो कि 2023 में कराई जाएगी एवं उस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए विद्यार्थियों को डेड डेड घंटे का समय दिया जाएगा.

कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में मॉडल प्रश्न पत्र(JAC Board 10th Model Paper 2022-23) के पैटर्न में में प्रश्न पूछे जाते हैं एवं बहुत सारे प्रश्न मॉडल प्रश्न पत्र से भी होते हैं।
यानी कि अगर कोई विद्यार्थी हमसे यह प्रश्न पूछे कि क्या मॉडल प्रश्न पत्र से बोर्ड की परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं तो इसका उत्तर होगा जी हां मॉडल प्रश्न पत्र से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं।

परीक्षा कब होगी ?

मार्च से शुरू हो सकेंगी परीक्षाएं:Matric (JAC 10th Exam Date 2023) की परीक्षाए मार्च(JAC Board Exam 2023) के 14-03-2023 से शुरू हो सकेगी। इसका संचालन मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह तक होगा। शिक्षा सचिव ने जैक (JAC Board 2023)को एक बार में ही परीक्षा के संबंध में तैयारी का निर्देश दे दिया है। जैक बोर्ड इंटर की बोर्ड परीक्षा मार्च के महीने में शुरू करा देगी.

24 मार्च की परीक्षा स्थगित

जैक बोर्ड कक्षा दसवीं की 24 मार्च की होने वाली गणित की परीक्षा को स्थगित कर दी गई है या परीक्षा अब किसी नए तिथि पर कराई जाएगी विद्यार्थियों को बता दें कि 24 मार्च को सरहुल होने की वजह से इस परीक्षा को स्थगित की गई है.अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Read More:पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

JAC 10th Exam Datesheet 2023

Jharkhand jac.jharkhand.gov.in JAC Matric Routing 2023

Day And DateSubject (9:45 – 1:05 PM)
14-03-2023 IIT & Other Vocational Subjects
15-03-2023Commerce/Home Science (वाणिज्य/गृह विज्ञानं)
16-03-2023Kharia/ Khortha/ Kurmali/ Nagpuri/ Panch Pargania (खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंच परगनिया)
17-03-2023Arabic/ Persian/ HO/ Mundari/ Santhali/ Oraon (अरबी, फारसी, हो, मुन्दारी, संथाली, ओराव)
18-03-2023Urdu/ Bengali/ Oriya (उर्दू, बंगाली, उरिया)
20-03-2023Social Science (सामाजिक विज्ञानं)
21-03-2023Music (संगीत)
22-03-2023Hindi (Course A & B) (हिंदी “ए” और हिंदी “बी”)
24-03-2023Mathematics (गणित) (Postponded)
27-03-2023Science (विज्ञानं)
29-03-2023English (अंग्रेजी)
03-04-2023Sanskrit (संस्कृत)

How to download jac board model question paper

जैक बोर्ड मॉडल प्रश्न पत्र कैसे करें डाउनलोड

JAC Board का Model Question Paper डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले विद्यार्थियों को Jharkhand lab के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहिए जहां पर Model Paper पत्र का लिंक दिया हुआ रहता जहां से विद्यार्थियों से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Model Paper पत्र जारी होते ही लिंक एक्टिवेट कर दिया Gya है एवं विद्यार्थियों से Downlaod कर सकते हैं.
    • विद्यार्थियों के लिए नीचे लिंक दिया हुआ है जिससे विद्यार्थी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

JAC 10th 5 Set Model Paper 2023 Important Link

Events / SubjectsLinks
MathsClick Here
ScienceClick Here
EnglishClick Here
Social ScienceClick Here
HindiClick Here
All In One PDFClick Here
Jac OfficialClick Here
Class 12thClick Here
Join Telegram Click Here
Join Whatsapp GroupClick Here

JAC 10th 5 Set Model Paper 2023 FAQ’S

How To Download JAC Class 10th Koderma 5 Set Model paper 2023?

जैक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिक की परीक्षा को देखते हुए कोडरमा के उपायुक्त ने विद्यार्थियों के लिए सभी विषयों का 55 सेट मॉडल प्रश्न पत्र को जारी किया है जो कि विद्यार्थी Jharkhandlab.com से डाउनलोड कर सकेंगे.
1.डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल में सर्च करें Jac Board 5 Set Model Paper 2023 Jharkhand Lab
2.जो रिजल्ट आएगा उसमें क्लिक करें एवं एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको सभी का लिंक मिल जाएगा जिसके बाद आप डाउनलोड कर पाएंगे

JAC Board मैट्रिक के परीक्षा कब से?

जैक बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 14 मार्च 2023 से शुरू करा दिया जाएगा

JAC officail Website?

jac.jharkahnd.gov.in

Who has released this model paper?

इस मॉडल पेपर को कोडरमा के डीसी ने जारी करवाया है और यह केवल कोडरमा डिस्ट्रिक्ट के लिए नहीं है यह पूरे झारखंड के जितने भी विद्यार्थी जैक बोर्ड से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं वह सारे विद्यार्थी से मॉडल प्रश्न पत्र से तैयारी कर सकते हैं

Conclusions

आज आप इस पोस्ट के माध्यम से देखा कि आप कैसे मॉडल प्रश्न पत्र को डाउनलोड(JAC 10th Model Paper 2023) कर सकते हैं एंड मॉडल प्रश्न पत्र आने के बाद यहां भी लिंक को एक्टिवेट कर दिया जाएगा.अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ मदद मिला हो या पोस्ट पसंद आया हो तो आप जरूर से कमेंट करें एवं मॉडल कराने के बाद तुरंत से डाउनलोड करने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर ज्वाइन कर ले.धन्यवाद ! Special Thanks To Koderma DC For Doing Great Job For Students

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

5 thoughts on “JAC 10th 5 Set Model Paper 2023 [ Download ]”

Leave a Comment