JAC 10th 12th Results 2022:समय पर होगी बोर्ड परीक्षा, परिणाम भी समय पर रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास के प्रांगण में शनिवार को स्कूल आफ एक्सलेंस के तहत शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समय पर होगी बोर्ड परीक्षा, परिणाम भी समय पर(JAC Board Exam Date 2022)
शिक्षा विभाग की ओर से रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास के प्रांगण में शनिवार को स्कूल आफ एक्सलेंस के तहत शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मानित अतिथि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो व बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने माडल विद्यालय भवन का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि जैक(JAC Board) मैट्रिक व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा समय(JAC Board 10th 12th Results Date 2022) पर होगी। रिजल्ट भी समय पर आएगा। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने घोषणा की कि राज्य स्तर पर टापर विद्यार्थी को आल्टो कार दी जाएगी। बच्चियां अपनी कार से ससुराल जाएंगी। जिला स्तर पर भी टापर को सम्मानित किया जाएगा। कहा कि बच्चों के बेहतर करने पर वर्ग शिक्षक के अलावा बोकारो के विधायक को भी सम्मानित किया जाएगा।
डीपीएस-डीनोबिली से नाम कटवाकर सरकारी स्कूल में पढ़ना चाहेंगे बच्चे:
कार्यक्रम में मंत्री ने घोषणा की कि रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास को स्कूल आफ एक्सलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। कहा कि झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम शुरू हुआ है। निचले स्तर तक झाड़ू लगा कर साफ-सुथरा किया जाएगा। बच्चे-बच्चियां डीसी-एसपी बनने के लिए कमर कस लें। बच्चे आदर्श बनेंगे, तभी जिला आदर्श बनेगा। कहा कि माडल विद्यालय में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों के लिए निजी विद्यालयों से बेहतर सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराएं जाएगे। स्कूल के लिए काफी जमीन उपलब्ध है। कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। समय-समय पर इसकी जांच भी की जाएगी। कहा कि इस स्कूल से प्रतिष्ठा भी जुड़ी है। इसलिए यहां के बच्चे राज्य व जिला स्तर पर टापर बनने का प्रयास करें। मंत्री ने कहा कि यह ऐसा माडल स्कूल होगा, जहां डीपीएस बोकारो व डीनोबिली स्कूल से नाम कटवाकर बच्चे दाखिला लेंगे।
Also Check:
- JSSC Revised Calendar 2022
- झारखंड उत्पादन सिपाही रिक्ति 2022 | Jharkhand utpad sipahi vacancy 2022
- JEE Main Registration 2022-Big Changes
- JAC Board Practical/Internal Exam 2022
- JAC Board 10th 12th Time Table 2022 PDF(Download)
- How to get YouTube Premium Free
प्रत्येक विद्यार्थी को बिना सूद दिए जाएंगे 10 लाख रुपये तक:
मंत्री ने कहा कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्रत्येक विद्यार्थी को बिना सूद 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। बोकारो में मेडिकल कालेज का शिलान्यास भी जल्द किया जाएगा। इसको लेकर कमेटी का गठन किया गया है। इसमें बोकारो के विधायक बिरंची नारायण को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बिरंची नारायण के कार्य की सराहना की। मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार व नेशनल आइसीटी अवार्ड से पुरस्कृत शिक्षिका डा. निरुपमा कुमारी को सम्मानित भी किया।
पारा शिक्षकों का वेतन नहीं कटे:
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि पारा शिक्षकों का वेतन नहीं कटे, इस दिशा में संसद तक संदेश पहुंचाया जाएगा, ताकि भारत सरकार तक पारा शिक्षकों के वेतन से संबंधित मामला पहुंचे। जब तक केंद्र व राज्य सरकार मिलजुल कर काम नहीं करेंगी, तबतक विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बोकारो में एयरपोर्ट भी जल्द शुरू होगा।
शिक्षा का तैयार होगा बेहतर माहौल:
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि माडल स्कूल के माध्यम से क्षेत्र में शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार होगा। बोकारो में कोई जिला स्कूल नहीं है। इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया है। शिक्षा मंत्री ने इस दिशा में सकारात्मक पहल की। इनके प्रयास से योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। माडल विद्यालय में विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों की तरह सुविधा व संसाधन उपलब्ध होंगे। शिक्षक व विद्यार्थी मेहनत करेंगे तो इसका परिणाम बेहतर होगा।
तीन विद्यालयों को माडल विद्यालय के रूप में किया जाएगा विकसित:
जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो ने कहा कि रामरुद्र विद्यालय की स्थापना 1948 में की गई थी। इसे 1951 में मान्यता प्रदान की गई। पूर्व में यहां चास महाविद्यालय की कक्षा का भी संचालन किया जाता था। रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय के अलावा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय नावाडीह व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कसमार को माडल विद्यालय के रूप में परिणत किया जाएगा। यहां आइसीटी लैब, डिजिटल लाइब्रेरी, विभिन्न विषयों की अत्याधुनिक प्रयोगशाला आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके पूर्व छात्राओं ने स्वागत गान व लोकनृत्य प्रस्तुत किया। एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत व डीडीसी कीर्तिश्री जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डा. निरुपमा कुमारी ने किया। मौके पर चास के बीडीओ मिथिलेश चौधरी, अंचलाधिकारी दिलीप कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष सह झामुमो के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, सांसद प्रतिनिधि भैया आरएन ओझा, झामुमो के केंद्रीय सदस्य मंटू यादव, भाजपा के जिला महामंत्री संजय त्यागी, रितुरानी सिंह, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।