शिक्षा विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) को भेजा पत्र मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक से 15 दिसंबर के बीच बोर्ड परीक्षा जनवरी में होगी

राज्य में मैट्रिक व इंटर की प्रथम चरण की परीक्षा 15 दिसंबर तक होगी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में बुधवार एकेडमिक काउंसिल को पत्र भेज दिया गया है . परीक्षा एक से 15 दिसंबर के बीच लेने को कहा गया है , जैक द्वारा परीक्षा तिथि पर एक – दो दिनों में अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा . परीक्षा पांच दिसंबर से शुरू होने की संभावना है . दोनों परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी . वहीं कक्षा आठ नौ व 11 वीं की बोर्ड परीक्षा जनवरी में ली जायेगी .. कोविड -19 के कारण वर्ष 2022 की कक्षा आठ से इंटरमीडिएट तक की परीक्षा दो चरणों में ली जायेगी . प्रथम चरण की सभी परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होंगी प्रथम चरण की परीक्षा में सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे , जबकि दूसरे चरण की परीक्षा में मिश्रित प्रश्न पूछे जायेंगे इसमें अति लघु उत्तरीय से लेकर दीर्घ उत्तरीय प्रश्न तक पूछे जायेंगे . दोनों परीक्षा के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा वैसे परीक्षार्थी जिनके पंजीयन की तीन वर्ष की अवधि पूरी हो गयी है , उनका फिर से पंजीयन होगा मैट्रिक का फॉर्म जमा होगा.
कक्षा 9वी और 11वीं की परीक्षा कब होगी
कक्षा आठ , नौ और 11 वीं की बोर्ड परीक्षा जनवरी में होगी.

पांच – पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार
पांच – पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार रांची . कक्षा नौ से 12 वीं तक की बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार तैयार कर लिया गया है . कक्षा नौ से 12 वीं तक के सभी विषयों के पांच – पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया गया है . मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए राज्य के 41 शिक्षकों का चयन किया गया था . मॉडल प्रश्न पत्र इस सप्ताह अंत तक जारी हो जाने की संभावना है . प्रथम चरण की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया गया है . जेसीइआरटी द्वारा इस वर्ष पाठ्यक्रम में 25 फीसदी की कटौती की गयी है . पाठ्यक्रम को दो भाग में बांटा गया है.
JAC 10th 12th REGISTRATIONS Links(Form pdf online)
Class 10th | Click Here |
Class 12th | Click Here |
Syllabus | Click Here |