Jharkhnad News:झारखंड में गर्मी के कारण सभी स्कूलों के समय सारणी में किया गया बदलाव

Jharkhand News:झारखंड में भीषण गर्मी(Jharkhand garmi) के चलते मौसम विभाग ने लू का येलो अलर्ट(Yellow Alert) जारी किया है. जिसके चलते झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए राज्य में संचालित सभी श्रेणी के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है।

Jharkhand garmi
Jharkhand garmi

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा KG से लेकर के 5th कक्षा तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं सुबह 7:00Am बजे से 11:00Am बजे तक रहेंगे तथा कक्षा छठी से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00Am बजे से लेकर के दोपहर के 12:00Pm बजे तक संचालित कराई जाएगी.यह आदेश दिनांक 19.04.2023 (बुधवार) से 25.04.2023 (मंगलवार) तक लागू रहेगा।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

Also Check:

ऐसे में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए प्रार्थना सभा, खेलकूद व अन्य गतिविधियां नहीं कराई जाएंगी। लेकिन मध्यान्ह भोजन जारी रहेगा। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए नोटिस जारी किया जाएगा।

image 4
Jharkhnad News:झारखंड में गर्मी के कारण सभी स्कूलों के समय सारणी में किया गया बदलाव

ऐसे में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए प्रार्थना सभा, खेलकूद व अन्य गतिविधियां नहीं कराई जाएंगी। लेकिन मध्यान्ह भोजन जारी रहेगा। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए नोटिस जारी किया जाएगा।

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment