CBSE Board Class 12th New Exam Pattern 2023: CBSE Board ने बदला 12वीं की बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों और एग्जाम का पैटर्न , केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE Board ) ने इस साल 12th बोर्ड एग्जाम के प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव कर दिया है प्रश्न पत्र में और इस साल 12th की परीक्षा कैसे होगी यह बदलाव जानने के लिए इस पोस्ट में आगे बढ़े |

संयम भारद्वाज, परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई: सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण सत्र 2021-22 में 12वीं की परीक्षा दो टर्म में लेने का निर्णय किया था, लेकिन मौजूदा स्थितियों को देखते हुए बोर्ड ने पहले की तरह शैक्षणिक सत्र से अंत में एक वार्षिक परीक्षा लेने का निर्णय किया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने इस सत्र काफी सारे बदलाव किए हैं जिसमें प्रश्नपत्र, सिलेबस और आंतरिक परीक्षा कैसे होगी यह सभी चीजें शामिल है, इस साल से CBSE नहीं लेगा 2 टर्म में परीक्षा. नई शिक्षा नीति के तहत किए गए ये बदलाव मौजूदा सत्र से ही लागू होंगे |
सीबीएसई की नई परीक्षा नीति क्या है ?
CBSE Board पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि इसी सत्र (2022-23) से 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कोरोना पूर्व के वर्षों की भांति एक ही टर्म में सत्र के अंत में वार्षिक परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएंगी, जबकि पहले कोरोना के कारण दो टर्म में परीक्षाएं लेने का निर्णय हुआ था।
इस साल किस तरह से पूछे जाएंगे प्रश्न ?
सीबीएसई के निदेशक (अकादमिक) द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, इस वर्ष से 12वीं की परीक्षा में 30 प्रतिशत प्रश्न समझ आधारित बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जबकि पहले की तरह वार्षिक परीक्षाओं होंगे, जिनमें केस स्टडी व पैराग्राफ शेष 50 प्रतिशत प्रश्न लघु और का निर्णय सभी हितधारकों की आधारित प्रश्न होंगे। 20 प्रतिशत दीर्घ उत्तरीय पूछे जाएंगे।
आंतरिक परीक्षा में बदलाव होगा कि नहीं ?
आंतरिक परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं कोरोनाकाल में हुआ था बदलाव
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि 12वीं की आंतरिक परीक्षाओं के पैटर्न में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। जिस प्रकार पहले स्कूलों में आंतरिक परीक्षाएं होती रही है, वे आगे भी उसी प्रकार से होगी। इसके लिए पहले ही दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं। हालांकि, नौवीं और 11वीं की परीक्षाओं के लिए भी प्रश्नपत्र का बदला हुआ पैटर्न लागू होगा। छात्र सीबीएसई द्वारा निर्धारित नए प्रश्न-पत्र के पैटर्न को उसकी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
NOTE: एक प्रश्न पत्र 3 घंटा का होगा |
कोरोना काल में कैसे हुआ था परीक्षा नीति में बदलाव ?
कोरोना के चलते पिछले साल बोर्ड को अपनी परीक्षा प्रणाली में बदलाव करने पड़े थे। इससे 2021-22 में बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित करने का फैसला लिया गया था। इसके लिए सीबीएसई ने पाठ्यक्रम को दो भागों में बांटा था। इसी के हिसाब से पाठ्यक्रम को बदला गया था। 50% पाठ्यक्रम की परीक्षा टर्म एक में वैकल्पिक माध्यम में ली गई थी, जबकि बाकी 50% पाठ्यक्रम की परीक्षा टर्म दो में सैद्धांतिक माध्यम में ली जा रही है।

RECOMMENDED:
- JAC Board has extended the Date of Aakanksha Form registration
- JAC Board class 11th 2nd term exam Date
- JAC Board class 9th 2nd term exam Date
- JAC Board class 8th 2nd term exam Date
- CBSE Board 10th result 2022 new update
- CBSE Board Class 10th new exam pattern
Do Follow us on Telegram | Click here |
Do Follow us on youtube | Click here |
Do Follow us on Google News | Click here |