CBSE Board Class 10th New Exam Pattern 2023

CBSE Board Class 10th New Exam Pattern 2023: CBSE Board ने बदला 10वीं की बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों और एग्जाम का पैटर्न , केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE Board ) ने इस साल दसवीं बोर्ड एग्जाम के प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव कर दिया है प्रश्न पत्र में और इस साल दसवीं की परीक्षा कैसे होगी यह बदलाव जानने के लिए इस पोस्ट में आगे बढ़े |

CBSE Board Class 10th New Exam Pattern 2023
CBSE-Class-10th-new-exam-pattern-2023

संयम भारद्वाज, परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई: सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण सत्र 2021-22 में 10वीं की परीक्षा दो टर्म में लेने का निर्णय किया था, लेकिन मौजूदा स्थितियों को देखते हुए बोर्ड ने पहले की तरह शैक्षणिक सत्र से अंत में एक वार्षिक परीक्षा लेने का निर्णय किया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने इस सत्र काफी सारे बदलाव किए हैं जिसमें प्रश्नपत्र, सिलेबस और आंतरिक परीक्षा कैसे होगी यह सभी चीजें शामिल है, इस साल से CBSE नहीं लेगा 2 टर्म में परीक्षा. नई शिक्षा नीति के तहत किए गए ये बदलाव मौजूदा सत्र से ही लागू होंगे |

सीबीएसई की नई परीक्षा नीति क्या है ?

CBSE Board पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि इसी सत्र (2022-23) से 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं कोरोना पूर्व के वर्षों की भांति एक ही टर्म में सत्र के अंत में वार्षिक परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएंगी, जबकि पहले कोरोना के कारण दो टर्म में परीक्षाएं लेने का निर्णय हुआ था।

इस साल किस तरह से पूछे जाएंगे प्रश्न ?

सीबीएसई के निदेशक (अकादमिक) द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, इस वर्ष से 10वीं की सालाना बोर्ड परीक्षा में लगभग 40 प्रतिशत प्रश्न समझ आधारित होंगे। ये बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें केस स्टडी आधारित व पैराग्राफ पर आधारित होंगे। 20 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और बाकी के 40 प्रतिशत प्रश्न लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय होंगे और इस सत्र में आपका आंतरिक परीक्षा भी होगा |

आंतरिक परीक्षा में बदलाव होगा कि नहीं ?

आंतरिक परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं कोरोनाकाल में हुआ था बदलाव

सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि 10वीं की आंतरिक परीक्षाओं के पैटर्न में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। जिस प्रकार पहले स्कूलों में आंतरिक परीक्षाएं होती रही है, वे आगे भी उसी प्रकार से होगी। इसके लिए पहले ही दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं। हालांकि, नौवीं और 11वीं की परीक्षाओं के लिए भी प्रश्नपत्र का बदला हुआ पैटर्न लागू होगा। छात्र सीबीएसई द्वारा निर्धारित नए प्रश्न-पत्र के पैटर्न को उसकी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

NOTE: एक प्रश्न पत्र 3 घंटा का होगा |

कोरोना काल में कैसे हुआ था परीक्षा नीति में बदलाव ?

कोरोना के चलते पिछले साल बोर्ड को अपनी परीक्षा प्रणाली में बदलाव करने पड़े थे। इससे 2021-22 में बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित करने का फैसला लिया गया था। इसके लिए सीबीएसई ने पाठ्यक्रम को दो भागों में बांटा था। इसी के हिसाब से पाठ्यक्रम को बदला गया था। 50% पाठ्यक्रम की परीक्षा टर्म एक में वैकल्पिक माध्यम में ली गई थी, जबकि बाकी 50% पाठ्यक्रम की परीक्षा टर्म दो में सैद्धांतिक माध्यम में ली जा रही है।

CBSE-Class-10th-new-exam-pattern-2023
CBSE-Class-10th-new-exam-pattern-2023

RECOMMENDED:

Do Follow us on TelegramClick here
Do Follow us on youtubeClick here
Do Follow us on Google NewsClick here

Q. Kya pariksha ka pattern change ho gaya hai ?

Answer: ha cbse board ne exam pattern change kr diya (2022-23)

Q. Kya iss year (2022-23) internal assessment hoga ?

Answer: Yes , like every year

Q. Ek paper ke liye kitna time milga ?

Answer: 3 hours

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment