CBSE 10th 12th Results 2022 Big Changes-All Students Must Know This

सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं (CBSE 10th 12th Results 2022)के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल कर क्या रही है विद्यार्थियों का रिजल्ट टर्म -1 टर्म -2 निकाल करके बनाया जाएगा.साथ ही विद्यार्थियों का रिजल्ट भी अच्छा करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि विद्यार्थियों के रिजल्ट में इसका असर देखने को मिलेगा. यह जानकारी सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक ने दी है. क्या है पूरी न्यूज़ विद्यार्थियों से जान सकते हैं.

CBSE-10th-12th-Results-2022
CBSE-10th-12th-Results-2022

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board)द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से किया जा रहा है। लेकिन टर्म 1 और टर्म 2 परीक्षाओं के लिए वेटेज अभी तय नहीं किया गया है।

CBSE Class 10, 12 Results: दोनों टर्म का वेटेज सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म-2 के(Cbse 10th 12th results 2022) मूल्यांकन के बाद ही तय करेगा। बोर्ड के मुताबिक टर्म-2 के मूल्यांकन में औसत अंक कम होने पर वेटेज में बदलाव किया जाएगा.
ज्ञात हो कि पहले बोर्ड द्वारा टर्म-2 के वेजेट को बढ़ाने का फैसला किया गया था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा सकता है. बोर्ड सूत्रों की मानें तो मूल्यांकन के बाद औसत अंकों के आधार पर वेटेज तय किया जाएगा। टर्म 1 और 2 के वेटेज को 30:70 औसत रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब इसे बदला जा सकता है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बोर्ड परीक्षा दो भागों में ली गई थी. पहले पार्ट यानी टर्म-1 में 50 फीसदी सिलेबस लिया गया था। टर्म -1 पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों पर आधारित था। जबकि टर्म-2 पूरी तरह से सब्जेक्टिव था।

Recommended

Join us On Social Media To Get Latest Update

Social MediaLinks
Join Us On TelegramClick Here
Subscribe Us On YoutubeClick Here
Follow Us On Google NewsClick Here

बेहतर परिणाम देने का प्रयास करेगा बोर्ड

कोरोना के कारण पूरे साल स्कूल बंद रहा। ऐसे में बोर्ड की ओर से बेहतर परिणाम देने का प्रयास किया जाएगा. चूंकि कई परीक्षार्थियों ने लिखने की आदत खत्म होने के कारण उत्तर पुस्तिका में कुछ भी नहीं लिखा है। ऐसे में खराब परिणाम मिलने की संभावना ज्यादा रहती है।
10वीं बोर्ड का मूल्यांकन इसी सप्ताह खत्म हो जाएगा। परिणाम जून में जारी होने की संभावना है। रिजल्ट की तैयारी शुरू कर दी गई है। – संयम भारद्वाज, परीक्षा नियंत्रक सीबीएसई

10वीं का मूल्यांकन इसी हफ्ते खत्म हो जाएगा

बोर्ड के मुताबिक 10वीं की परीक्षा खत्म हो चुकी है. इस सप्ताह दसवीं का मूल्यांकन समाप्त हो जाएगा। बोर्ड सूत्रों की मानें तो 10वीं का रिजल्ट जून के दूसरे हफ्ते के बाद जारी किया जा सकता है. बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तैयारी शुरू कर दी गई है। मूल्यांकन के साथ-साथ रिजल्ट भी तैयार किया जा रहा है। टर्म-1 का रिजल्ट तैयार है.

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment