CBSE 1 Term result 2022: Tomorrow the result will be released

Facebook
WhatsApp
Telegram

CBSE 1 Term result 2022: Tomorrow the result will be released-सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट पहले चरण की 15 जनवरी 2022 को क्या जारी होगा, जाने कब हो सकती है रिजल्ट जारी

CBSE-1-Term-result-2022
CBSE-1-Term-result-2022

CBSE कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट बहुत ही जल्द जारी करेगा मीडिया के तरफ से बताया जा रहा कि सीबीएसई अपनी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 जनवरी 2022(CBSE Results 2022 Term 1) तक में जारी कर सकते हैं. सीबीएसई अपनी कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड रिजल्ट ( Cbse 10th 12th Term 1st Results 2022 )बहुत सारे वेबसाइट पर जारी करता है । अगर विद्यार्थी अपना रिजल्ट सीबीएससी के अधिकारिक वेबसाइट पर नहीं देख पाते हैं तो वह दूसरे जगह भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अगर कल सीबीएसई अपना रिजल्ट भी जारी करता है तो सीबीएसई ने अभी तक उसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है और ना ही उसकी कोई समय की घोषणा की है। सीबीएसई जब भी अपन रिजल्ट जारी करेगा उससे 3 से 4 घंटे पहले विद्यार्थियों को पता चल जाएगा कि आज रिजल्ट आने वाला है इसलिए विद्यार्थी हमारे युटुब चैनल (Youtube)को सब्सक्राइब कर ले और इस वेबसाइट(Jharkhandlab.com) को फॉलो कर ले। Also Read:CBSE First Term Results Date Announced 2022 Big Happy News

क्या कल आएगा रिजल्ट?
CBSE के कुछ शिक्षकों के द्वारा बताया गया था कि सीबीएसई अपने रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली है और वह अपने रिजल्ट 15 जनवरी 2022 तक जारी कर सकती है लेकिन सीबीएसई ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है और हो सकता है । सीबीएसई इसमें थोड़ी बहुत और देर करें क्योंकि सीबीएसई ने साफ साफ कहा है कि कोरोना के वजह से रिजल्ट आने में थोड़ी सी देर हो सकती है । सीबीएसई ने छात्रों को साफ साफ कहा है कि सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट पर विद्यार्थी नजर बनाए रखें रिजल्ट कभी भी जारी हो सकती है। Also Read:CBSE 1 Term result 2022:CBSE Official Release Results Checking Website 2022

क्या पहले चरण की परीक्षा में भी होंगे विद्यार्थी फेल
जैसा कि सीबीएसई ने ऑफिसयल घोषणा(Official Announcements) कर दी है कि किसी भी विद्यार्थी को पहले चरण की परीक्षा में फेल नहीं किया जाएगा। पहले चरण की परीक्षा केवल और केवल उन्हें विषय वार नंबर दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को पहले चरण के परीक्षा का केवल रिजल्ट कार्ड(Results Card) दिया जाएगा ।जिसमें विद्यार्थी सिर्फ और सिर्फ अपना हर विषय का नंबर देख पाएंगे। विद्यार्थी पास होंगे या फिर फेल यह दूसरे चरण की परीक्षा जब हो जाएगी और विद्यार्थियों की सीबीएसई की तरफ से फाइनल रिजल्ट(Cbse 1 Term Result) जारी किया जाएगा तब विद्यार्थियों को उनका पूरा रिजल्ट मिलेगा और वही मान्य होगा ,और उसी में फाइनल रिजल्ट जब आएगा तो विद्यार्थी फेल होंगे पास होंगे या कंपार्ट होगा वह फाइनल रिजल्ट के बाद तय किया जाएगा।

विद्यार्थी इन वेबसाइट से देख सकते हैं अपना रिजल्ट
? Official Website
?cbse.gov.in
?cbseresults.nic.in
?Digilocker
विद्यार्थी अपना कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट डीजी लॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं. डिजी लॉकर ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करके आप अपना अकाउंट वहां पर बनाना होगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर के साथ साथ आधार से आपको लिंक करना होगा । उसके बाद अपना रिजल्ट वहां पर देख सकते हैं और वहां से जारी किया गया रिजल्ट सभी जगह मान्य होता है। Also Read: JOB:-Indian Coast Guard Recruitment 2022-Apply Now

?Umang
CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट उमंग मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं । उमंग मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद वहां से आपको मैसेज करना होगा जिसके बाद आपको अपना रिजल्ट मिल जाएगा।

Follow Us:

CBSE 1 Term result 2022(Website Lists)Servers(Links)
Top Stories(Must Watch)Click Here
1st Official websiteSever-I
2nd Official websiteSever-II
Digi-LockerSever-III
UMANGSever-IV
Result News VideoClick Here
Join Us On TelegramClick Here
Subscribe On Youtube•Click Here

Leave a Comment