CBSE 1 Term result 2022: list of websites to check class 10th 12th result 2022, Students Must Know The websites Name.

CBSE कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट बहुत ही जल्द जारी करेगा मीडिया के तरफ से बताया जा रहा कि सीबीएसई अपनी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 जनवरी 2022 तक में जारी कर सकते हैं. सीबीएसई अपनी कक्षा 10वीं (Cbse 1 term results 2022 class 10 )व 12वीं (Cbse 1 term results 2022 class 10 ) की बोर्ड रिजल्ट बहुत सारे वेबसाइट पर जारी करता है । अगर विद्यार्थी अपना रिजल्ट सीबीएससी के अधिकारिक वेबसाइट पर नहीं देख पाते हैं तो वह दूसरे जगह भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
क्या पहले चरण की परीक्षा में भी होंगे विद्यार्थी फेल
जैसा कि सीबीएसई ने ऑफिसयल घोषणा(Official Announcement) कर दी है कि किसी भी विद्यार्थी को पहले चरण(1st term)की परीक्षा में फेल नहीं किया जाएगा। पहले चरण की परीक्षा केवल और केवल उन्हें विषय वार नंबर दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को पहले चरण के परीक्षा का केवल रिजल्ट कार्ड(Results Card) दिया जाएगा ।जिसमें विद्यार्थी सिर्फ और सिर्फ अपना हर विषय का नंबर देख पाएंगे। विद्यार्थी पास होंगे या फिर फेल यह दूसरे चरण की परीक्षा जब हो जाएगी और विद्यार्थियों की सीबीएसई की तरफ से फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा तब विद्यार्थियों को उनका पूरा रिजल्ट मिलेगा और वही मान्य होगा ,और उसी में फाइनल रिजल्ट जब आएगा तो विद्यार्थी फेल होंगे पास होंगे या कंपार्ट होगा वह फाइनल रिजल्ट के बाद तय किया जाएगा। Also Read:CBSE First Term Results Date Announced 2022 Big Happy News
विद्यार्थी इन वेबसाइट से देख सकते हैं अपना रिजल्ट
? Official Website
?cbse.gov.in
?cbseresults.nic.in
?Digilocker
विद्यार्थी अपना कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट डीजी लॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं. डिजी लॉकर ऐप(Digilocker App) आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करके आप अपना अकाउंट वहां पर बनाना होगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर के साथ साथ आधार से आपको लिंक करना होगा । उसके बाद अपना रिजल्ट वहां पर देख सकते हैं और वहां से जारी किया गया रिजल्ट सभी जगह मान्य होता है। Also Read:BSF Constable Requirement 2022
?Umang
CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट(Cbse 10th 12th Results 2022) उमंग मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं । उमंग मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद वहां से आपको मैसेज करना होगा जिसके बाद आपको अपना रिजल्ट मिल जाएगा।
Follow Us
CBSE 1 Term result 2022(Website Lists) | Servers(Links) |
---|---|
1st Official website | •Sever-I |
2nd Official website | •Sever-II |
Digi-Locker | •Sever-III |
UMANG | •Sever-IV |
Result News Video | •Click Here |
Join Us On Telegram | •Click Here |