CBSE 1 Term Result 2022 And 2nd Term Exam Cancel Cbse Students Big Happy News

CBSE 1 Term Result 2022: सीबीएसई के छात्रों के लिए बहुत ही बड़ी सूचना है कि क्या सीबीएसई(Cbse) अपने दूसरे टर्म की परीक्षा कराऐगी या नहीं। साथ ही सीबीएसई अपने पहले चरण की परीक्षा कब जारी करेगी।

CBSE-1-Term-Result-2022
CBSE-1-Term-Result-2022

सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं की दूसरे चरण की परीक्षा रद्द होगी(CBSE 2nd Trem 10th 12th Exam Cancel 2022) या पोस्टपोनड होगा यह लेकर विद्यार्थियों के मन में बहुत सारे संकाय चल रही है। क्योंकि कोरोना अभी थमा नहीं है, और ऐसे में सीबीएसई (Cbse)अपनी दूसरे चरण की परीक्षा के बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए बहुत सारे अफवाह पर फैलाए जा रहे हैं की सीबीएसई की दूसरे चरण की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। लेकिन विद्यार्थियों को हम बता दें कि आप इस तरह के अभाव से दूर रहें और सीबीएसई की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं बोला गया है कि सीबीएसई अपने दूसरे चरण की परीक्षा नहीं कराएगा। इसलिए विद्यार्थी अपने दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारी करते रहे, क्योंकि दूसरे चरण की परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी । क्योंकि भारत में लगभग कोरोना का जो तीसरा लहर था वह अब खत्म होने को चला है.बहुत सारे राज्यों ने अपने स्कूल कॉलेज में 1 फरवरी से खोलने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में दूसरे चरण की परीक्षा अपने समय पर ही ली जाएगी और वह परीक्षा मार्च और अप्रैल के महीने में ले जाएगी तो विद्यार्थी अपनी पढ़ाई करते रहें ताकि उन्हें परीक्षा के समय दिक्कत ना हो और समय पर अपना सिलेबस खत्म कर पाए। हम मानते हैं कि आप का सिलेबस बहुत बड़ा है लेकिन आपको भी मेहनत करनी होगी ताकि आप अपना सिलेबस समय पर खत्म कर पाए। सीबीएसई हम रिक्वेस्ट भी करते हैं कि सीबीएसई अपना दूसरे चरण की सलेबस में कुछ कटौती कर दे, ताकि विद्यार्थियों को थोड़ी सी राहत मिल सके। क्योंकि बहुत बड़ा सिलेबस है और विद्यार्थियों को सिलेबस पूरा करने के लिए थोड़ा समय चाहिए होगा।
सीबीएसई का सिलेबस या परीक्षा रद्द करने को या परीक्षा का जो निर्धारित समय उसे बढ़ाने को लेकर कोई भी ऑफिशियल अगर घोषणा की गई है तो हम आपको जरूर बता देंगे इसलिए आप हमें फॉलो करना बिल्कुल भी ना भूले। Job: CISF Constable Vacancy 2022 Full Details [Click Here To Apply]

सीबीएसई पहले चरण की रिजल्ट कब आएगा
cbse 1 term results date 2022: सीबीएसई अपनी कक्षा दसवीं और बारहवीं की पहले चरण का रिजल्ट (Cbse Result)बहुत ही जल्द जारी कर देगा। क्योंकि सीबीएसई के कुछ शिक्षकों द्वारा जानकारी दी गई कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं बस कोरोना की वजह से थोड़ी लेट हो रही है। विद्यार्थी अपने दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारी करते रहे क्योंकि आपको पहले चरण में फेल नहीं किया जाएगा आपको सिर्फ यहां नंबर दिखाया जाएंगे। आप का फाइनल रिजल्ट दूसरे चरण की परीक्षा हो जाने के बाद आएगा जिसमें कि आप क्या इसको की हो आपको पता चलेगा और या फिर फेल हो या पास जो भी है दूसरे चरण की परीक्षा हो जाने के बाद ही पता चलेगा आपको।


सीबीएसई अपने पहले चरण की परीक्षा(Cbse results 1 term) फरवरी में जारी कर देगी. उम्मीद जताया जा रहा था कि से सीबीएसई अपनी पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी कर देगा लेकिन वह नहीं हो पाया ।
लेकिन सीबीएसई के कुछ शिक्षकों द्वारा है जानकारी मिली है कि सीबीएसई अपनी पहले चरण की रिजल्ट बहुत ही जल्द जारी करेगा और विद्यार्थियों को निर्देश दिया जाता है कि विद्यार्थी से सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइट(Cbse Official Website) पर विजिट करते रहें।
सीबीएसई जारी किया सैंपल पेपर
सीबीएसई ने अपने दूसरे चरण की परीक्षा के लिए कक्षा दसवीं(Cbse 2nd Term Sample Paper 2022 Class 10) और बारहवीं (Cbse 2nd Term Sample Paper 2022 Class 12)की सैंपल पेपर जारी कर दिया है विद्यार्थियों को इसे डाउनलोड करके अपनी तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि सैंपल पेपर से आपको यह पता चलेगा कि आखिरकार बोर्ड परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे।
उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आया हूं अगर आया हो तो कृपया करके आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आप हमें फॉलो करना बिल्कुल भी ना भूले। Follow Us: Youtube Telegram

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment