Big Update For All UG Students स्नातक पास 1000 से अधिक छात्रों को देना होगा फिर से परीक्षा

Big Update for All UG Students :- विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के आदेश ने BBMKU के अधीन आने वाले धनबाद बोकारो के हजारों विद्यार्थियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है कारण जाने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें कुछ ऐसे अपडेट सामने आए हैं जो यूजी पास कर लिए सभी विद्यार्थियों को जानना बहुत ही आवश्यक है

Big Update For All UG Students
Big Update For All UG Students

UG पास कर लिए विद्यार्थियों को देना पड़ेगा फिर से Exam

विभा वि हजारीबाग की लापरवाही का नतीजा कई विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है सत्र 2015 से 2018 एवं  2019 से 2022 के सभी स्नातक सेमेस्टर के छात्र – छात्राओं ने दो जेनेरिक पेपर के बजाय केवल एक ही जेनेरिक पेपर की पढ़ाई की थी और जिसका कारण यूनिवर्सिटी और कॉलेज का आदेश था|

जिसने विद्यार्थियों की किसी प्रकार की गलती नहीं थी और यह सिलसिला 7 साल बाद अब सामने आया है एवं विभागीय ने यह निर्णय लिया है कि जो एक जेंडर पेपर का एग्जाम नहीं लिया गया है पेपर का एग्जाम एक खास तिथि को आयोजित किया जाएगा जिसे सभी विद्यार्थियों को देना अनिवार्य है अथवा हुए कई प्रकार से प्रभावित हो सकते हैं जानने के लिए आगे  पढ़ें 

Big Update for All UG Students – Overview

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now
Name of OrganizationVBU & BBMKU
Name of ArticleBig Update For All UG Students स्नातक पास 1000 से अधिक छात्रों को देना होगा फिर से परीक्षा
Date Of Notification09-05-2023
Number Of Effective students through this newsMore than 1000
CategoryLatest News
Telegram ChannelJoin Us
Big Update For All UG Students
Also read

यह सभी विद्यार्थी होंगे प्रभावित Big Update For All UG Students

हजारीबाग के द्वारा या आदेश जारी कर दिया गया है कि छुटे हुए जेनेरिक पेपर की परीक्षा ली जाएगी | स्नातक के बाद B.ED करने वाले छात्रों को भी इस मामले के कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा | (Big Update For All UG Students)

हजारीबाग के द्वारा यह आदेश सामने आए हैं 

विभा(VBA) ने भी आदेश जारी किया है कि 2015 से 2018 एवं 2019 से 2022 सत्र में स्नातक करने वाले वे सभी विद्यार्थी जिन्होंने एक जेनेरिक पेपर का परीक्षा देकर परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उन सभी के लिए एक विशेष परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा एक निश्चित तिथि को आयोजित किया जाएगा एवं छूटे हुए जेनेरिक पेपर 4 सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी परीक्षा कैसे? कब? और किस दिन लिया जाएगा ? इससे संबंधित सारी जानकारी कॉलेजों को भेजी जाएगी|

BBMKU के कितने छात्र होंगे प्रभावित ?

सबसे पहले यह बता दें कि 2017 में भी भावी हजारीबाग से बीबीएमके यू धनबाद अलग हुआ जुलाई 2018 से बीबीएमके यू ने स्वयं परीक्षा लेनी शुरू की वर्ष 2015 से लेकर संबंधित सत्य तक पास हुए छात्र छात्राएं प्रभावित हुए हैं छात्र संघ ने सवाल उठाया है कि बीबीएमके यू भी अपनी स्थिति स्पष्ट करें यहां के कितने छात्र प्रभावित है अथवा नहीं संबंधित सत्र के कितने छात्रों को दूसरे जनरल पेपर की परीक्षा देनी होगी इसके संबंध में छात्राओं ने बीबीएयू से स्पष्ट जानकारी मांगी है

2015 में सिलेबस में बदलाव कर सीबीएससी सिस्टम को अपनाया गया था जिसके तहत 2nd पेपर रखने का प्रावधान था किंतु वैभवी ने एक ही जेनेरिक पेपर को पारित किया था

क्या इसका प्रभाव सभी UG passed विद्यार्थियों पर पड़ेगा ?

आधिकारिक जानकारी के द्वारा यह बताया गया है कि उन सभी विद्यार्थियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा जो को प्रयुक्त सत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त किए चाहे वह अभी नौकरी कर रहे हो अथवा आगे की पढ़ाई कर रहे हो अथवा किसी कारणवश झारखंड से बाहर चले गए हो सभी को इस परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है |

Big Update For All UG Students स्नातक पास 1000 से अधिक छात्रों को देना होगा फिर से परीक्षा
Big Update For All UG Students स्नातक पास 1000 से अधिक छात्रों को देना होगा फिर से परीक्षा

किन छात्रों को देना होगा परीक्षा ?

सत्र 2015 से 2018 एवं 2019 से 2005 स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को जिन्होंने दो जेनेरिक पेपर के बजाय एक जेनेरिक पेपर से स्नातक डिग्री को प्राप्त किया उन सभी विद्यार्थियों को देना पड़ेगा फिर से एक जेनेरिक पेपर की परीक्षा |

Important Link – Big Update For All UG Students

Official Website Of VBUClick Here
Official Website Of BBMKUClick Here
Join WhatsApp Click Here
Join TelegramClick Here
InstagramClick Here
Big Update For All UG Students

किन-किन Session के विद्यार्थियों को देना पड़ेगा फिर से UG का Exam ?

2015 से 2022 तक के सभी Session के विद्यार्थियों को फिर से यूजी का एग्जाम देना होगा

UG के किन छात्रों को देना होगा दोबारा से परीक्षा ?

सत्र 2015 से 2018 एवं 2019 से 2005 स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को जिन्होंने दो जेनेरिक पेपर के बजाय एक जेनेरिक पेपर से स्नातक डिग्री को प्राप्त किया | उन सभी विद्यार्थियों को देना पड़ेगा फिर से एक जेनेरिक पेपर की परीक्षा |

What is The Big Update For All UG Students ?

2015 से 2022 तक के सभी Session के स्नातक पास छात्रों को देना होगा फिर से परीक्षा |

Conclusion:

उम्मीद करते हैं या आर्टिकल ( Big Update For All UG Students स्नातक पास 1000 से अधिक छात्रों को देना होगा फिर से परीक्षा ) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.

Leave a Comment