Big Breaking News :JAC Board के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी या विद्यार्थियों सीधे अगली कक्षा में होंगे प्रमोट ?

Big Breaking News JAC Board: झारखंड में विद्यार्थियों की परीक्षा होगी या विद्यार्थियों के सीधे अगली कक्षा में होंगे प्रमोट ?

JAC-Board-Students-Big-Breaking-News
JAC-Board-Students-Big-Breaking-News

शिक्षा मंत्री से दैनिक भास्कर न्यूज़ वालों ने बात की और विद्यार्थियों के हित में बहुत सारे प्रश्न पूछे गए कि आखिरकार विद्यार्थियों की परीक्षा होगी या फिर विद्यार्थियों को अगले कक्षा में प्रमोट किया जाएगा ,क्या विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए लैपटॉप मिलेगी और भी अन्य प्रश्न पूछे गए जो कि आप यहां पर जानेंगे.

JAC Board :झारखंड में कोरोना का संक्रमण रोज नया रिकॉर्ड बनाने लगा है । रोज झारखंड में सैकड़ों केस आ रहे हैं जिससे कि यह आंकड़े बहुत ही ज्यादा डरावनी होते जा रहे हैं। इसका सीधा असर राज्य के बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रही है क्योंकि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है और यह लॉकडाउन 15 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी अगर फिर से करो ना इसी तरह से संक्रमण फैल दे रहा तो इस तिथि को आगे भी विस्तारित की जा सकती है। दिसंबर में आयोजित होने वाले टर्म-1 की परीक्षा पहले ही टल गई है ऐसे में विद्यार्थियों के जेहन में एक ही सवाल आ रहे हैं कि आखिरकार इस बार परीक्षा होगी या फिर पिछले साल कि तरह इस बार भी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए अगले कक्षा में प्रमोट किया जाएगा?

Also Read:


इस मामले को देखते हुए दैनिक भास्कर से राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की एक्सक्लूसिव बातचीत हुई । राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि पहले महामारी से बचा जाए । शिक्षा विभाग स्कूल ना बंद करता है और ना खोलता है । यह सरकार का निर्णय है उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता है कि बच्चों के जान की हिफाजत करनी, फिर पढ़ाई ।
शिक्षा मंत्री ने कहा बच्चों को अगले कक्षा में प्रमोट किया जाएगा या परीक्षा का आयोजन होगा, इस पर विभाग विचार कर रहा है। समय और परिस्थिति का इंतजार किया जा रहा है इसके आधार पर जल्द इस दिशा में निर्णय लिए जाएंगे इसमें हर चीज की रूपरेखा तैयार की जा रही है कि स्कूल खोलने तक समयावधि बढ़ाई जाएगी या सिलेबस को कम किया जाएगा । यानी कि अगर स्कूल खोलते हैं तो विद्यार्थियों की सेशन(Session)को भी आगे बढ़ाया जा सकता है या तो फिर विद्यार्थियों की सालेबस(Syllabus) में फिर से कटौती की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जल्द इन सभी की घोषणा की जाएगी । Also Read:JAC Board 8th to 12th Results Kaise Banega 2022 || E kalyan scholarship 2022 last date

दैनिक भास्कर द्वारा शिक्षा मंत्री से पूछे गए सवाल।
सवाल: क्या झारखंड सरकार बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लैपटॉप दे रही है ।
जवाब : ऑनलाइन पढ़ाई के लैपटॉप और मोबाइल बहुत जरूरी है इसलिए सीएम से आग्रह किया हूं । मांग किया हूं कि कक्षा 9वी से ऊपर के बच्चों को लैपटॉप दी जाए ताकि उन्हें पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इस पर सरकार विचार करेगी और निर्णय लेगी। उम्मीद है कि बच्चों को लैपटॉप मिलेगी।
सवाल: आपने जैक बोर्ड(Jac Board) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नामों की घोषणा तो कर दी है। नियुक्ति कब तक होगी ।

जवाब : जल्द अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति भी हो जाएगी।
सवाल: इस सत्र में बच्चों को किताब मिलेगी या राशि मिलेगी ?
जवाब : इस सत्र के लिए किताब की राशि भेज दी गई है। जल्द ही विद्यार्थियों के खाते में राशि चली जाएगी।
सवाल: 2022 में कितने शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है प्रक्रिया कहां तक पहुंची ?
जवाब : अभी तक 680 शिक्षकों की नियुक्ति हो गई है ।26,000 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है ।मार्च तक इसे पूरा कर लिया जाएगा । इसके अलावे नए वित्तीय वर्ष में 60,000 शिक्षकों की पद सृजन किया जाएगा इस दिशा में काम शुरू हो गया है।
सवाल: इस बार शिक्षकों को बेड वार्ड में लगाई जाएगी।
जवाब शिक्षकों को कोविड वार्ड नहीं लगाई जाती है। यह जनसेवा है स्कूल बंद होने के बाद सेवा की भावना में करना चाहिए । यह नोटिस नहीं आग्रह होता है।

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment