Jharkhand JAC Akanksha Admit Card 2023 [Download]

Jharkhand JAC Akanksha Admit Card 2023:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक ने आकांक्षा(AAKANKSHA ) और क्लैट(Clat) कि प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षा तिथि जारी कर दिया है, साथ ही JAC Akanksha Exam Pattern और Admit Card कब जारी किया जाएगा इसकी भी जानकारी दी गई है.

विद्यार्थी अपना Akanksha Admit Card Download कर सकेंगे जिसके लिए Link को एक्टिवेट कर दिया गया है लिंक नीचे दिया गया हुआ है.

Akanksha Admit Card 2023
Akanksha Admit Card 2023

www.jac.jharkhand.gov.in akanksha / Jac akanksha 40 online form 2023

Jac akanksha 40 या akanksha दोनों Same ही है अगर आप आकांक्षा का आवेदन करना चाहते हैं एवं इसकी पूरी जानकारी चाहिए, जैसा की Akanksha Exam Date, Model Paper, Syllabus, Question Pattern इसके अलावा और कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप यहां से पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.

रांची:Jharkhand Academic Council Ranchi (JAC Board) के द्वारा आयोजित होने वाली Entrance Exam  का परीक्षा तिथि के साथ सब परीक्ष कब, परीक्षा में कितने प्रश्न किस विषय से पूछा जाएगा, परीक्षा कितने समय का होगा, एडमिट कार्ड कब से मिलेगा, की विस्तृत जानकारी जारी कर दिया गया है.

JAC Akanksha Exam Date 2023, Admit Card, TimeTable

Name of OrganisationJharkhand Academic Council ( JAC )
CategoryJAC Board
Name of ExamAkanksha Entrance Examination 2023
ArticleJAC Akanksha Exam Date 2023
Apply ModeOnline
Apply Start Date18-02-2023(Re-open)
Apply Last Date11-03-2023
Admit Card Download25-03-2023
Exam Date02-04-2023
Exam ModeOffline MCQ
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
TelegramJoin Us
Join TelegramJoin Now
Join WhatsApp Join Now
Instagram Join Now

JAC Board Akanksha And Clat Exam Date 2023

परीक्षा कब से कब तक होगा?

Akanksha entrance examination 2023: आकांक्षा (akanksha exam date 2023)और क्लैट (Clat exam date 2023) की परीक्षा 02-04-2023 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा Offline लिया जाएगा इसके लिए विद्यार्थियों को अपने सेंटर में जाकर के परीक्षा देना होगा. विद्यार्थियों की परीक्षा केंद्र उनके ही जिले में दिया जाएगा. विद्यार्थियों के परीक्षा सिर्फ 1 दिन का ही होगा.यह परीक्षा सुबह 9:45Am से लेकर के दोपहर 1:00Pm तक चलेगी.

JAC Akanksha Exam 2023 & Clat Notice

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा केंद्र में नामांकन हेतु प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा जिसके माध्यम से विद्यार्थी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल तथा क्लैट(Clat) की प्रवेश परीक्षा देते हैं. आकांक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर आई है कि विद्यार्थी एक बार फिर से आवेदन कर पाएंगे,

जो विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए थे वह विद्यार्थी आवेदन कर पाएंगे यहां पर जैक बोर्ड के तरफ से कक्षा दसवीं के जिन विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है और जो विद्यार्थी 2023 में बोर्ड परीक्षा देंगे वे सभी विद्यार्थी आकांक्षा की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, और यह विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं विद्यार्थी इसे आवेदन करने के लिए 18 फरवरी 2023 से 11 मार्च 2023 तक ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन कर पाएंगे.

image 1

Also Read

Akanksha And Clat Exam Pattern 2023

परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे ?

Jac akanksha exam date 2023:इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए,मेडिकल के छात्रों के लिए और क्लैट(Clat) के छात्रों के लिए अलग-अलग तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे. विद्यार्थियों को कुल 120 प्रश्नों का उत्तर देना होगा और यह परीक्षा ओएमआर शीट पर लिया जाएगा और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Objective) रहेंगे. 

ExamsSubjectsNo. Of QuestionsMarks
Engineering Physics4040
Chemistry4040
Maths4040
MAT(Mental Ability Test)4040
Medical Physics4040
Chemistry 4040
Biology4040
MAT(Mental Ability Test)4040
CLATEnglish4040
General Knowledgeable 4040
General Studies 4040
MAT(Mental Ability Test)4040

JAC Akanksha Exam and Clat Exam Official Notice

JAC Akanksha Exam 2023.png

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग(JCERT) झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा केंद्रों में नामांकन हेतु झारखंड अधिविध परिषद (JAC) द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण की अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है।

भारत सरकार एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा CLAT संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी (कोचिंग) हेतु झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा केंद्र (जूनियर) में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

इसमें विद्यार्थियों से पढ़ाई का एवं रहने का खर्च विद्यार्थियों से ना लेकर के सरकार उठाती है. विद्यार्थियों को केवल यहां पर अपनी पढ़ाई करनी होती है. विद्यार्थी इस स्कीम के माध्यम से अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं यहां पर विद्यार्थियों को पढ़ाई करने एवं रहने की भी सुविधा दी जाती है.

JAC Akanksha में Admission कराने के लिए विद्यार्थियों को इस परीक्षा में Pass होना होगा तभी जाकर के विद्यार्थियों का Akanksha में एडमिशन हो पाएगा. फेल होने पर विद्यार्थियों को किसी भी तरह का दूसरा मौका नहीं दिया जाता है.

JAC Akanksha Syllabus 2023

JAC Akanksha के परीक्षा में विद्यार्थियों को अपने कक्षा या उनके कक्षा से पहले का प्रश्न(Syllabus) पूछा जाता है विद्यार्थी ऊपर दिए गए नोटिफिकेशन को देखें वहां पर सभी जिसे बताई गई है किस प्रकार का कितना प्रश्न पूछा जाएगा.

www.jac.jharkhand.gov.in Akanksha and Clat Important Date

Start Admit Card Download25-03-2023
Examination Date02-04-2023
Exam ModeOffline in Exam Center

How To Download Akanksha Admit Card 2023 Also Clat

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाएगा ?

Jharkhand Board के विद्यार्थी जो प्रतियोगिता परीक्षा देंगे उनका Admit Card Online Download किया जाएगा और यह 20-03-2023 से डाउनलोड किया जा सकता है. 

JAC Akanksha Admit Card 2023 Follow These Steps:-

  • JAC के Official Website को Open करें।
  • Akanksha Admit Card Download 2023 Link पर Click करें।
  • Student Details को Fill Up करें।
  • Admit Card को Download करें।
  • Admit Card को Print करें।
  • Clat की भी परीक्षा का Same Process है आप इसी प्रोसेस को फॉलो करते हुए अपने Clat Admit Card को Download कर सकेंगे
VideoClick Here
Apply Online Click Here
(Close)
Download Notification Click Here
Admit Card Download (Senior)Click Here
Akanksha Model PaperDownload
Google NewsClick Here
Telegram Click Here
Whatsapp Click Here

Akanksha exam date 2023 And Clat FAQ

Akanksha exam date 2023

Ans:  Akanksha की परीक्षा 02-04-2023 को आयोजित की जाएगी.

Clat exam date 2022

Ans: क्लैट(Clat exam date 2023) की परीक्षा 02-04-2023 को आयोजित की जाएगी.

Akanksha Entrance Examination Admit Card 2023

Ans: Akanksha Admit Card Online Download किया जाएगा और यह 25-03-2023 से डाउनलोड किया जा सकता है. 

JAC Clat Exam Admit Card 2023

Ans: Clat Exam Admit Card Online Download किया जाएगा और यह 25-03-2023 से डाउनलोड किया जा सकता है. 

JAC Akanksha And Clat Official Website?

JAC Akanksha And Clat Official Website है https://jac.jharkhand.gov.in

Conclusion:

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल(JAC Akanksha 40 Exam Date 2023, Admit Card, TimeTable) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment