JAC Board,अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने बोर्ड परीक्षा को लेकर लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC Board 21 तारीख की हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ कक्षा आठवीं, नवमी ,ग्यारहवीं एवं मदरसा, मध्यमा, इंप्रूवमेंट परीक्षा, रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ बहुत ही महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं जो कि सभी विद्यार्थियों को पता होना चाहिए यहां पर विद्यार्थी एक-एक करके जानेंगे कि आखिरकार जैक बोर्ड ने, 21 सितंबर 2023 को आखिर क्या क्या बदलाव किया है.

Jac board Update
JAC Board,अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने बोर्ड परीक्षा को लेकर लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले

झारखंड में सभी परीक्षाएं अब एक ही पैटर्न पर होंगी. सामान्य स्कूलों के साथ-साथ माध्यमिक और मदरसा के छात्र ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे। इसके लिए मदरसा और मध्यमा के परीक्षा पैटर्न में बदलाव होगा. यह निर्णय गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board) की बोर्ड बैठक में लिया गया.

JAC Board अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं ओएमआर शीट पर ली जाती हैं, जबकि 10वीं और 12वीं कक्षा की ओएमआर शीट और लिखित परीक्षा होती है. परीक्षाएं. ऐसे में मदरसा और मध्यमा की समकक्ष परीक्षाएं भी इसी तर्ज पर आयोजित की जाएंगी. इससे मदरसा और मध्यमा के छात्र जैक समेत सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड के छात्रों की तरह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे.

मध्यमा के लिए 9वीं कक्षा में कराना होगा रजिस्ट्रेशन: इसके अलावा सरकारी स्कूलों की तर्ज पर मध्यमा कक्षा में 9वीं कक्षा में ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अभी तक 10वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन और आवेदन पत्र भरे जाते थे। अब दो साल तक स्कूल में पढ़ाई करने के बाद ही आप मध्यमा परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. वहीं, मध्यमा परीक्षा में विषयवार उत्तीर्ण होने के लिए 30 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता को बढ़ाकर 33 प्रतिशत कर दिया गया है। जैक बोर्ड ने उन वोकेशनल विषयों को परीक्षा से हटाने की मंजूरी दे दी है जिनमें न तो कोई छात्र है और न ही कोई शिक्षक. साथ ही 10 हाई स्कूल और दो इंटर कॉलेजों की मंजूरी दी गयी. बैठक में उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सचिव एसडी तिग्गा समेत जैक बोर्ड के सदस्य मौजूद थे.

Also Check:

जैक में आईटी सेल का गठन किया जायेगा

जैक में आईटी सेल का गठन किया जायेगा. वर्तमान में, जैक में आईटी से संबंधित कार्य बाहरी स्रोतों द्वारा किया जाता है। राज्य सरकार से आईटी सेल के गठन की मंजूरी मिल गयी है और वित्त विभाग ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी है. आईटी सेल के गठन के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा और निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

अब दूसरे जिलों के छात्र भी परीक्षा दे सकेंगे

Jharkhand Academic Council Ranchi Jac Board, मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्रों ने अगर किसी जिले या स्कूल से रजिस्ट्रेशन कराया है तो वे दूसरे जिले, स्कूल और कॉलेज से भी परीक्षा दे सकेंगे. उनका रजिस्ट्रेशन नंबर संबंधित संस्थान को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. यह प्रावधान तब लागू होगा जब संबंधित छात्र के माता-पिता या अभिभावक का स्थानांतरण दूसरे जिले में हो गया हो. साथ ही इसके लिए अन्य प्रावधान भी तय किये जा रहे हैं.

Improvement परीक्षा के लिए एक साल तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है


मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को अब रिजल्ट Improvement के लिए एक साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. छात्र जिस वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उसी वर्ष होने वाली पूरक और कंपार्टमेंट परीक्षाओं के साथ-साथ सुधार परीक्षा में भी शामिल हो सकेंगे। फिलहाल प्रावधान है कि 2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अगर अपना रिजल्ट सुधारना चाहते हैं तो उन्हें 2024 की मैट्रिक इंटर परीक्षा में शामिल होना होगा.

अब री-रजिस्ट्रेशन नहीं होगा फिर से कराना होगा पंजीयन

मैट्रिक के लिए 9वीं कक्षा में और 12वीं कक्षा के लिए 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। यह तीन साल के लिए वैध है. यदि आप तीन साल तक एक ही कक्षा में रहे और चौथे वर्ष में परीक्षा देते हैं, तो पुनः पंजीकरण का प्रावधान था। पहले विषय में कोई बदलाव नहीं होता था, लेकिन अब दोबारा रजिस्ट्रेशन के बजाय तीन साल बाद दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें आप विषय भी बदल सकते हैं.

JAC Board Exams 2024 Importnat Link

🔔JAC Board All NotificationClick Here
💻SyllabusClick Here
🌐Model PaperClick Here
Home PageClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💙TelegramJoin Us
💚WhatsAppJoin Us
💖InstagramJoin Us
image 3
News/image-Hindustan

मेरा नाम विकास कुमार है और मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों तक सही एवं सटीक जानकारी देने की प्रयास करता हूं ताकि विद्यार्थियों को मदद मिल सके. यह वेबसाइट सभी के लिए बनाई गई है एवं यहां पर विभिन्न तरह के न्यूनतम अपडेट्स दिए जाते हैं मैं खुद एक झारखंड का रहने वाला हूं एवं मैं यहां से झारखंड की लोगों का इस वेबसाइट के माध्यम से मदद करने की प्रयास करता हूं. मैं इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी अपडेट्स आता है, जैसे की : JAC Update, JSSC Updates, JPSC Updates, Job Updates, Exam Updates And Etc.) उसे जितना जल्दी हो सके मैं अपडेट करने का प्रयास करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह मेरा छोटा सा प्रयास पसंद आता होगा अगर आता है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें एवं हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं किसी भी प्सरकार की समस्या होने पर आप हमें हमारे Contact Us पेज के माध्यम से कांटेक्ट करके आप हमें पूछ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या किसी भी प्रकार का सुधार करने की जरूरत हो तो वह भी बता सकते हैं. धन्यवाद ! if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment